Alia Bhatt New Movie:आलिया भट्ट की रॉकी और रानी फिल्म की प्रेम कहानी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। अब जल्द ही एक्ट्रेस आपको एक बार फिर पर्दे पर फैंस का दिल जीतती नजर आएंगी। आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आइए जानते हैं जिगरा फिल्म से जुड़े तमाम डिटेल्स।
आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म (Alia Bhatt Jigra Film)
View this post on Instagram
- जिगरा फिल्म आलिया भट्ट के लिए बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म में आलिया ना सिर्फ एक्टिंग करेंगी, बल्कि प्रोड्यूस भी करती दिखेंगी। आलिया और करण जौहर ने जिगरा फिल्म के प्रोडक्शन के लिए हाथ मिलाया है। धर्मा प्रोडक्शन और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी ली है।
- फिल्म के मोशन पोस्टर में एनिमेटेड लुक में आलिया को सड़क के बीच में खड़ा दिखाया गया है और उनका सिर निराशा से लटका हुआ है। जैसे ही बारिश उसके आलिया के ऊपर गिरती है बैकग्राउंड में वॉयस ओवर कहता है, “देख, देख मुझे। मेरी राखी पहनता है ना तू, तू मेरी सुरक्षा में है। तुझे मैं कुछ नहीं होने दूंगी, कभी भी।”
- आलिया भट्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को आलिया धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलाकर को प्रोड्यूस कर रही हैं, यह एक्ट्रेस के लिए एक बड़ी बात है।
कब रिलीज होगी जिगरा फिल्म (Jigar Film Release Date)
View this post on Instagram
आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं। आलिया जिगरा फिल्म में काफी अलग किरदार और लुक में नजर आएंगी।
आलिया भट्ट की पहली बॉलीवुड एक्शन फीचर फिल्म (Alia Bhatt Action Film)
आपने आलिया भट्ट को अलग-अलग फिल्मों में कई किरदार निभाते हुए देखा होगा। मगर जिगरा फिल्म अलग है। इस फिल्म में आलिया एक्शन करती दिखेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी डेब्यू किया है। (एक्शन से भरपूर फिल्में)
इसे भी पढ़ेंः आलिया भट्ट ने खरीदा 37 करोड़ का घर, जानें अभिनेत्री का नेट वर्थ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों