बॉलीवुड में एक वक्त पर सिर्फ एक्टर्स का ही बोलबाला था और एक्ट्रेसेस का रोल फिल्मों में सीमित ही होता था। लेकिन आज के वक्त में एक्ट्रेसेस ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है और सिर्फ एक्ट्रेसेस के दम पर भी फिल्में हिट हो रही हैं। आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' इसका उदाहरण हैं। दोनों ही फिल्मों के लिए एक्ट्रेसेस ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमाई के मामले में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा, इन सभी अभिनेत्रियों को एक एक्ट्रेस ने पीछे छोड़ दिया है। हम किसकी बात कर रहे हैं और कौन है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, आइए आपको बताते हैं।
कमाई के मामले में सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ रही हैं करीना कपूर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की नई मूवी जाने जा का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ। करीना इस फिल्म से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर होगी। यूं तो करीना की किसी हालिया फिल्म को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है, लेकिन डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। बात अगर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की करें, तो करीना की कुछ 23 फिल्में सक्सेसफुल रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना की फिल्म बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं, उनकी फिल्म 3 इंडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 460 करोड़ रूपये कमाए थे। करीना की फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 4000 करोड़ रूपये कमाए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में लोलो यानी करिश्मा कपूर करीना से बस थोड़ा ही पीछे हैं और उनकी 22 फिल्में सफल रही हैं। उन्हीं के साथ, कैटरीना कैफ की भी कुल 22 फिल्मों ने सक्सेस हासिल की है। इसके अलावा रानी मुखर्जी की 21, प्रियंका चोपड़ा की 18 और काजोल की 14 फिल्में सफल रही हैं।
ग्लोबल कलेक्शन के मामले में करीना कपूर से काफी पीछे हैं दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
कमाई के मामले में जहां करीना कपूर खान की फिल्मों का ग्लोबल कलेक्शन 4000 करोड़ है। वहीं, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी की फिल्मों का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 3000 करोड़ रूपये है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन और नयनकाा की फिल्मों का कलेक्शन लगभग 2000 करोड़ है।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth: बॉलीवुड के ये सितारे इस साल पहली बार करेंगे करवा चौथ सेलिब्रेट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों