शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के साथ साउथ के डायरेक्टर एटली बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं और अगर आपने फिल्म का प्रीव्यू देखा है, तो आपको पता होगा कि फिल्म काफी हद तक साउथ और मार्वल के मिक्स सीन्स के साथ बनाई गई है। शाहरुख खान ने इस साल 'पठान' से कमबैक किया और 1000 करोड़ की फिल्म दे दी। अब इसके बाद 'जवान' को लेकर भी इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इस फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है और यह 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। अब जब फिल्म इतनी बड़ी है, तो स्टार कास्ट की सैलरी भी बड़ी होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि स्टार कास्ट की सैलरी आखिर है कितनी।
शाहरुख खान
इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। जी नहीं, डुप्लीकेट के मुकाबले इसकी कहानी बहुत अलग होगी। अब किंग खान खुद फिल्म में आए हैं, तो उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से होगी। शाहरुख खान की सैलरी इस फिल्म में 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें- Jawan Film Prevue: शाहरुख खान की फिल्म का प्रिव्यू हुआ रिलीज, जानें मूवी से जुड़ी ये खास बातें
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 'पठान' में रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 करोड़ रुपये लिए थे। अब 40 करोड़ तो काफी कम हो गए। वजह चाहे जो भी हो शाहरुख और उनकी फिल्म का इंतजार तो हम कर ही रहे हैं।
विजय सेथुपति
इस फिल्म में विजय मुख्य किरदार में हैं। साउथ के ये फेमस एक्टर इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इसके पहले उनकी फिल्मों में 15 करोड़ फीस होती थी। अब देखना यह है कि विजय का रोल इस फिल्म को कैसे बदलता है।
नयनतारा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा असल में साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी हैं। इस फिल्म में उनकी सैलरी 10 करोड़ बताई जा रही है।
प्रियामणि
प्रिया वासुदेव मणि अय्यर या प्रियामणि भी इस फिल्म में एक मुख्य किरदार में नजर आएंगी। उनकी सैलरी 2 करोड़ बताई जा रही है। आपको बता दें कि प्रियामणि विद्या बालन की कजिन हैं और शाहरुख के साथ '1,2,3,4' गाने में दिख चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को भी हमने फिल्म के प्रिव्यू में देखा, लेकिन उनका इस फिल्म में सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस है। उनकी फीस कितनी होगी उसके बारे में भी पता नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- Heroine Supremacy: शाहरुख की फिल्मों में कितने स्ट्रॉन्ग हो रहे हैं फीमेल कैरेक्टर्स
सान्या मल्होत्रा
आपने ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा को भी देखा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सैलरी 1 से 2 करोड़ के बीच है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में थालापथी विजय और संजय दत्त भी केमियो रोल्स में हैं। हालांकि, उनकी सैलरी डिटेल्स अभी पता नहीं है।
नोट: यह सैलरी डिटेल्स बॉलीवुड रिपोर्ट्स देने वाली वेबसाइट flickonclick के आधार पर ली गई है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों