herzindagi
bollywood celebs comeback

शाहरुख खान के अलावा इन बॉलीवुड सितारों ने भी कई फ्लॉप फिल्मों के बाद किया था धमाकेदार कमबैक

शाहरुख खान ने 2023 में 4 साल से ज्यादा लंबे वक्त और कई फ्लॉप फिल्मों के बाद धमाकेदार कमबैक किया था। उनके अलावा और भी कई स्टार्स ऐसा कर चुके हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-29, 19:57 IST

"पार्टी पठान के घर में रखोगे तो मेहमाननवाजी के लिए पठान तो आएगा ही!" शाहरुख खान ने 2023 में फिल्म 'पठान' में इस डायलॉग के साथ धमाकेदार कमबैक किया था। 4 साल से ज्यादा वक्त और कई फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहरुख की यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। उस वक्त तक काफी लोगों यह मान लिया था कि शाहरुख का फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। लेकिन किंग खान ने अपने धमाकेदार कमबैक से सभी का मुंह बंद कर दिया और उसके बाद शाहरुख ने लगातार दो और हिट फिल्में दी। इसके अलावा, उनकी झोली में इस वक्त कुछ और फिल्में भी हैं। वैसे शाहरुख के अलावा और भी कई ऐसे बी टाउन सेलेब्स हैं, जिन्होंने कई फ्लॉप फिल्मों के बाद या फिर लंबे वक्त के बाद स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक किया था।

सनी देओल

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल के लिए भी साल 2023 काफी खास रहा। इस साल सनी ने फिल्म गदर 2 से बड़े परदे पर तहलका मचा दिया। इससे पहले सनी लंबे वक्त तक बड़े परदे से गायब थे और उनकी कोई हालिया हिट फिल्म भी ऑडियन्स को याद नहीं थी। लेकिन, गदर 2 से उन्होनें सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बॉबी देओल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

2023 में बॉबी देओल ने भी फिल्म एनिमल से धमाकेदार कमबैक किया। हालांकि, वह कुछ वक्त पहले वेब सीरीज आश्रम में नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोरी थीं। पर बड़े परदे से वह लंबे वक्त से दूरी बनाए हुए थे। एनिमल फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा तो नहीं था लेकिन इस रोल ने गहरी छाप छोड़ी और एक बार फिर सभी की जुबां पर उनका नाम चढ़ गया।

More For You

श्रीदेवी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक नहीं बल्कि दो बार सिल्वर स्क्रीन पर अपने कमबैक से सभी को चौंका दिया। 2017 में 5 सालों के बाद वह फिल्म मॉम में नजर आईं जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिलीं। इससे पहले उन्होंने 4 साल के गैप के बाद इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म की थी। दोनों ही फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। 

रानी मुखर्जी

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी 2014 के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि, मर्दानी फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी पर इसके बाद 4 सालों तक वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई थीं। 2018 में उन्होंने हिचकी फिल्म से कमबैक किया और इस फिल्म को ऑडियन्स व क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में आने के लिए राज कपूर ने पोती करिश्मा कपूर के सामने रखी थी यह शर्त

 

आपको कौन सा बॉलीवुड एक्टर सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Shahrukh Khan, Sunny Deol

यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स से भी आगे हैं ये बी टाउन एक्ट्रेसेस 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।