Independence Day 2024 Special: स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी का जश्न 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान देश के लिए मर मिट जाने वाले शहीदों को भी याद किया जाता है। इसके लिए स्कूल-कॉलेज से बड़े-छोटे कार्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। देश की आजादी के लिए जान की बाजी लगाने वालों के किस्से हर वर्ग के किताबों में भी मौजूद है। यही नहीं, देशभक्ति और हिंदी सिनेमा का भी नाता काफी पुराना है। बॉलीवुड में देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में रहे हैं। इन फिल्मों में अंग्रेजों के शासन और देश की आजादी को लेकर भी कई फिल्में बनी हैं। इन्हीं सब को देखते हुए आज हम आपके लिए आजादी के संघर्ष को दिखानी वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देख सकते हैं।
साल 1965 में बनी फिल्म ‘शहीद’ में मनोज कुमार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया था। आपको बता दें, इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था। दरअसल, यह पूरी फिल्म भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी। यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे हर भारतवासियों को एक बार जरूर देखनी चाहिए।
भारत की आजादी में सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का रहा है, तो वह है- मोहनदास करमचंद गांधी। ऐसे में, बॉलीवुड ने भी उनके जीवन पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म ‘गांधी’ बनाई है। चौंकाने वाली बात ये है कि यह एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें गांधी जी के साउथ अफ्रीका कार्यकाल से लेकर उनकी हत्या तक की कहानी को दिखाया गया है। वहीं, बेन किंग्सले का लुक उन्हें ‘गांधी’ के रोल के लिए एक पर्फेक्ट चेहरा बनाता है। इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का जीता है। खास बात यह कि इस फिल्म को 8 ऑस्कर अवार्ड मिले हैं।
भगत सिंह की बायोपिक के ऊपर बनी फिल्म‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। यह कहानी उनके बचपन से लेकर उनके शहीद होने तक के सफर को दिखाती है। इस फिल्म में भगत सिंह के अलावा सुखदेव और राजगुरु के किरदारों को भी बखूबी दिखाया गया है। कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें, इस मूवी ने दो नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस स्वतंत्रता दिवस आप भी अपने परिवार और दोसतों के साथ बैठकर ये फिल्म देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में
आमिर खान की साल 2005 में आई फिल्म ‘मंगल पांडे - द राइजिंग’ महान मंगल पांडे की जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने अंग्रेजों से भारत को आजाद करने के लिए अपने जान की परवाह तक नहीं की थी। आमिर खान की यह फिल्म केतन मेहता द्वारा निर्देशित थी। अगर अब तक आपने यह फिल्म नहीं देखी, तो आप इसी 15 अगस्त पर ये फिल्म देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस थीम पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, जानें इस बार क्या होने वाला है खास?
देश की आजादी में जितना योगदान पुरुष वीरों ने दिया उतना ही योगदान महिलाओं ने भी दिया था। इन्हीं में से एक झाँसी की रानी हैं, जोन्होंने देश की आजादी के लिए कई लड़ाई लड़ी थीं। उनकी इसी महानता को देख बॉलीवुड में एक फिल्म ‘मणिकर्णिका: झाँसी की रानी’ बनी है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य किरदार के रुप में हैं। इस मूवी में रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और उनके जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में स्थित रानी लक्ष्मी बाई की समाधि के बारे में रोचक तथ्य जानिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।