फिल्म जगत के लिए साल 2024 में काफी शानदार होने वाला है। दरअसल इस साल लगातार एक के बाद नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साथ ही अब अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ कई फिल्मों की बौछार होने वाली है। फिल्मों का अपडेट रखने वाले लोगों को यह पता है कि 15 अगस्त पर श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री का सीक्वल आने वाला है। लेकिन बता दें कि इस तारीख को एक नहीं बल्कि एक साथ 05 फिल्में रिलीज होने वाली है। अगर आप फर्स्ट शो के पहले टिकट पर फिल्म देखने का शौक रखते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली पिक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का पहला पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए है। टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शामिल है। 'स्त्री-2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ कई और बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें-मिलिए मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी से जो रातों रात बन गईं नेशनल क्रश
View this post on Instagram
साउथ स्टार विक्रम की फिल्म 'तंगलान' कोलार गोल्ड फील्ड्स में खदान मजदूर की असल घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसमें चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत मेन लीड रोल में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
'सिरफिरा' के बाद जल्द ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'खेल-खेल में' को लेकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। खेल-खेल में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, फरदीन खान और अपारशक्ति खुराना नजर आएंगे।
View this post on Instagram
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म 'रघु थाथा' भी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज की जाएगी। कॉमेडी जोनर पर बेस्ड फिल्म की कहानी दर्शकों को हंसाने का काम करेगी। साउथ इंडस्ट्री की इस फिल्म में कीर्ति सुरेश मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'वेधा' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी में एक ऐसे व्यक्ति की बहादुरी को दिखाया गया है, जो मुश्किल हालातो के बीच भी एक कठोर सिस्टम के खिलाफ लड़ता है।
इसे भी पढ़ें-Psychological Thriller Movies: रातों की नींद उड़ा सकती हैं ये 3 डिस्टर्बिंग फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।