फिल्म इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों के किस्से रेलवे की पटरी और डिब्बे से इस कदर जुड़े हुए हैं कि मानों इसके बिना फिल्म का पूरा हो पाना मुश्किल है। 80 के दशक से लेकर आज के वक्त भी मूवी के कई हिस्से ट्रेन की बोगी व स्टेशन पर शूट किए जाते हैं। ये सीन न सिर्फ फिल्मों का हिस्से रहे बल्कि वे दृश्य आइकोनिक सीन कहलाएं। रेलवे पर कई फिल्में भी बनाई गई है। इस लिस्ट में मनोरंजन जगत के एक से बढ़कर एक कलाकारों जैसे शाहरुख खान, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर आदि की फिल्में शामिल हैं। चलिए देखते हैं उन मूवी के आइकोनिक सीन्स को।
रेलवे स्टेशन पर शूट हुई फिल्म में सबसे पहला नाम 'डीडीएलजे' है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इसमें शाहरुख खान, काजोल, करण जौहर, अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का सबसे मशहूर डायलॉग जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी शायद ही किसी को याद न हो। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यह आइकोनिक सीन स्टेशन पर शूट किया गया था।
इसे भी पढ़ें- इन फिल्मों में फ्री में काम कर चुके हैं शाहरुख खान
साल 1998 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' का मशहूर गाना 'चल छईंया छईंया छईंया' चलती ट्रेन के ऊपर शूट किया गया था। यह गाने मशहूर गानों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख खान, मलाइका अरोड़ा,जोहरा सहगल, मनीषा कोइराला, संजय मिश्रा जैसे कलाकारों मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर, करीना कपूर, तरुण अरोरा, सौम्या टंडन, दारा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में करीना और शाहिद की केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।
दीपिका और शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की अधिकतम शूटिंग ट्रेन के इर्द-गिर्द की गई थी। साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
'कुली नंबर 1' वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल , राजपाल यादव, जॉनी लीवर मेन लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली की रीमेक है। इस फिल्म की शूटिंग रेलवे स्टेशन पर की गई थी।
इसे भी पढ़ें- इस फिल्म में Sridevi के सामने बढ़ गई थी शाहरुख खान की धड़कन, कई टेक देने के बाद मिला था परफेक्ट शॉट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।