बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने इंडस्ट्री में सभी टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। श्रीदेवी के साथ उन्हें फिल्म आर्मी में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा हम आपको बताने वाले हैं।
किस फिल्म में किया था एक साथ काम
शाहरुख किसी भी सीन को एक टेक में कर लेते हैं। हालांकि श्रीदेवी के साथ एक गाने की शूटिंग के दौरान वह काफी ज्यादा नर्वस हो गए थे। जिसके बोल हैं मैं तो हूं पागल मुंडा, तू है मेरी सोनी कुड़ी... इस गाने का कोरियोग्राफर फराह खान ने किया था। इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने काफी ज्यादा रिटेक लिया था।
Sridevi के सामने नर्वस हो गए थे शाहरुख खान
शाहरुख खान इस गाने की शूटिंग करते समय इतना ज्यादा नर्वस हो जाते हैं कि वह बार- बार गाने की टाइमिंग गलत कर देते है। वह एक स्टेप को करने के लिए करीब 2 से 3 बार रिटेक ले रहे थे। हालांकि इस दौरान श्रीदेवी शाहरुख को पूरा सपोर्ट करते नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें-श्रीदेवी ने इस कारण 8 महीने तक नहीं की थी बोनी कपूर से बात, बड़ी फिल्मी है इन दोनों की लव स्टोरी
फिल्म आर्मी की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान एक आर्मी ऑफिसर हैं जो एक गैंगस्टर का सफाया करने के मिशन पर जाते हैं। श्रीदेवी ने इस फिल्म में शाहरुख खान की वाइफ की भूमिका निभाई है। हालांकि गैंगस्टर इस फिल्म में शाहरुख को पकड़ लेते है और उनकी उन्हें बेरहम मौत देते हैं।
यह भी पढ़ें-इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों