इन फिल्मों में फ्री में काम कर चुके हैं शाहरुख खान

बालीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में बिना फीस के ही काम किया है। इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी आता है। 

 
movies that shah rukh khan starred in for free

शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी दमदार होती हैं। अभिनेता अपनी फिल्म के साथ कैमियो करने के लिए भी मशहूर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान कुछ फिल्मों में बिना फीस के ही काम कर चुके हैं। यह सुनने में भले अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है। इसका मतलब यह नहीं है कि एक्टर को काम की कमी है। एक्टर आज भी एक फिल्म को साइन करने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। इसके बाद भी उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए बिल्कुल भी फीस नहीं ली है।

ब्रह्मास्त्र

brahmastra movies that shah rukh khan starred in for free

करण जौहर ने बातचीत के दौरान बताया है कि- शाहरुख खान ने रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म'ब्रह्मास्त्र'के लिए 18 दिनों तक बिना पैसे लिए शूटिंग किया था। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक भी रुपये नहीं लिया था। बता दें शाहरुख खान ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो किया था। करण ने किंग खान के बारे में बताया कि उनके बीच में पैसों को लेकर बाते ज्यादा नहीं होती हैं। करण ने कहा की शाहरुख ने कभी उनसे पैसे नहीं मांगे। हालांकि मैं उनका फायदा नहीं उठाना चाहता हूं।

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट

वैज्ञानिक नंबी नारायण पर आधारित इस फिल्म के लिए भी शाहरुख खान ने पैसे नहीं लिए थे। शाहरुख खान खुद इस फिल्म में काम करना चाहते थे। उन्होंने माधवन से कहा था कि वह बैकग्राउंड में कोई भी रोल कर लेंगे लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में माधवन ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद भी उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए एक भी पैसे नहीं लिए।

इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

इन फिल्मों में शाहरुख खान ने फ्री में किया काम

  • हे राम
  • रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
  • ब्रह्मास्त्र
  • ऐ दिल है मुश्किल

इसे भी पढ़ें-अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP