herzindagi
bad newz movie motion poster release

Bad Newz का मोशन पोस्टर हुआ सोशल मीडिया पर आउट, साथ नजर आए विक्की, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क

Bad Newz का मोशन पोस्टर हुआ सोशल मीडिया पर आउट हो गया है। जिसमें नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क नजर आ रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 18:43 IST

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की कॉमेडी मूवी Bad Newz का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में ये तीनों साथ में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट को भी बताया गया है जो 19 जुलाई है। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में तैयार किया गया है। 

करण ने शेयर किया पोस्टर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने आने वाली फिल्म बैड न्यूज के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसमें एक कैप्शन लिखा, सबसे मनोरंजक हंगामे के लिए हो जाइए तैयार। साथ ही उन्होंने इस कैप्शन में इस चीज को भी बताया है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे देखकर आपको काफी मजा आने वाला है। इसकी तैयारी काफी समय से चल रही थी। फाइनली इसकी पहली झलक को जारी कर दिया गया है। करण के साथ-साथ स्टार कास्ट ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

फिल्म का गाने की तस्वीरें हुई थी वायरल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

पिछले साल विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं, जिसमें दोनों एक साथ गाने की शूटिंग करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन बंदिश बैंडिट्स बना चुके निर्देशक आनंद तिवारी ने किया है, जो इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (ओटीटी वेब सीरीज)

इसे भी पढ़ें: 'प्रेमिका ने प्यार से' सोशल मीडिया पर GEN-Z का फेवरेट बन चुका यह गाना असल में है बहुत पुराना

तृप्ति डिमरी का बॉलीवुड करियर

Tripti dimri

आपको बता दें कि, तृप्ति डिमरी  हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आईं थी। तभी से वो नेशनल क्रश बन गई हैं। इसके बाद तो उनका करियर आसमान छू रहा है। हाल ही में वो कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 की शूटिंग करते हुए नजर आईं। साथ ही इस फिल्म में भी उन्होंने मेन एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इसके बाद भी वो काफी सारे प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। (दीपिका पादुकोण की मूवी)

इसे भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार करीना, कृति और तब्बू की जोड़ी, जानिए 'द क्रू' फिल्म की 5 खास बातें

आपको बता दें कि यह फिल्म गुड न्यूज का सीक्वेल कही जा रही है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आप भी अगर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसके लिए 19 जुलाई तक का इंतजार आपको करना पड़ेगा। इसके बाद ही आप इसे सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।