herzindagi
movies web series

इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हुई ये खास फिल्में और वेब सीरीज

'द केरला स्टोरी' समेत कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 14:08 IST

इन दिनों ओटीटी का क्रेज काफी ज्यादा चल रहा है। कई फिल्में और वेब सीरीज सिनेमाघरों के बाद तुरंत ओटीटी पर रिलीज होती हैं। ऐसे में अगर आप भी नई फिल्मों और वेब सीरीज का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। इस सप्ताह 'द केरला स्टोरी' समेत कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने वाला है। 

द केरला स्टोरी (The Kerala Story)

द केरला स्टोरी को आप चाहे तो अभी से जी5 पर देख सकते हैं। बड़े पर्दे पर द केरला स्टोरी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में उम्मीद किया जा रहा है कि ओटीटी पर भी इस फिल्म को पसंद किया जाएगा। इस फिल्म को imdb पर 7.1 रेटिंग मिली है। यह फिल्म 16 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। 

सालार (Salaar)

सालार को भी आप चाहे तो अब ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। 16 फरवरी 2024 वो यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में आप देख सकते हैं। Sacnilk का डेटा के अनुसार इस फिल्म को बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म ने भारत में कुल 400 करोड़ रुपये से का बिजनेस किया था। 

डंकी (Dunki)

शाहरुख खान की फिल्म डंकी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस साल शाहरुख खान ने बैक टू बैक का धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। फिल्म डंकी में शाहरुख खान की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। डंकी को 16 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म आप चाहे तो जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इस धमाकेदार फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस imdb पर 7.1 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें- कभी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी सलमान की ये फिल्में, ओटीटी पर एक बार जरूर देखें

द चेस्टनट मैन (The Chestnut Man)

 

द चेस्टनट मैन वेब सीरीज भी आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। अब यह वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। एक शख्स पर बनी इस खास वेब सीरीज की कहानी काफी जबरदस्त है। 

यह भी पढ़ें- हिंदी में डब ये रोमांटिक कोरियन ड्रामा आप एक बार जरूर देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।