सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता ही रहता है। कभी कोई फूड ब्लॉगर वायरल हो जाता है, कभी कोई अजीबोगरीब फूड रेसिपी ट्रेंड करने लगती है, कभी कोई मीम वायरल हो जाता है तो कभी कोई गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है। चांदबालियां से लेकर कच्चा बादाम तक कई ऐसे गाने रहे हैं, जो इंस्टाग्राम पर अचानक से पॉपुलर हो गए। इन दिनों भी एक ऐसा ही गाना तेजी से इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। यह गाना है 'प्रेमिका ने प्यार से...अगर आप इंस्टा पर रील्स बनाते हैं, तो अब तक आप इस गाने पर रील बना चुके होंगे और अगर नहीं बनाते हैं तो भी इंस्टा फीड स्क्रॉल करते वक्त आपको इस गाने की रील्स जरूर दिखी होंगी। यह गाना बेशक आजकल GEN-Z का फेवरेट बन चुका है लेकिन क्या आपको पता है कि असल में यह गाना बहुत पुराना है। चलिए आपको बताते हैं इस वायरल गाने की पूरी कहानी।
यह गाना भले ही अचानक से आज की जेनरेशन का फेवरेट बन गया हो लेकिन असल में यह गाना लगभग 30 साल पुराना है। यह गाना 1994 में आई तमिल फिल्म हमसे है मुकाबला का है। यह एक लव स्टोरी जैसी फिल्म थी और इसकी कहानी प्रभुदेवा और नगमा के इर्द-गिर्द घूमती थी। इस फिल्म में 'उर्वशी उर्वशी' और 'मुक्कला मुक्कबला' जैसे गाने भी थे जिनके कई रीमिक्स वर्जन आपने सुने होंगे। इस गाने के हिन्दी वर्जन को ए.आर. रहमान ने कंपोज किया था और इसमें उदित नारायण , एस.पी. बालासुब्रमण्यम और एस.पी.बी.पल्लवी की आवाजे थीं।
प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया,
तेरे वास्ते है नीलम जैसा,
प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया,
तेरे वास्ते है सोने जैसा,
प्रेमिका को तीर्थ मानो.
प्यार को भी स्वर्ग जानो...
View this post on Instagram
इस गाने पर कई सोशल मीडिय इंफ्लुएंसर रील बना रहे हैं। बता दें कि इस गाने का एक वर्जन कुछ साल पहले म्यूजिक कम्पोजर यशराज मुखाते ने भी निकाला था। यह वहीं कम्पोजर हैं, जिनका 'रसोड़े में कौन था' वर्जन सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुआ था। आजकल कुशा कपिला समेत कई फेमस इंफ्लुएंसर्स भी इस पर रील बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'Jamal Kudu', जानें इस ट्रेंडिंग गाने का मतलब
यह भी पढ़ें- Animal Movie Song: कौन हैं अर्जन वैली? जिसपर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल का गाना, जानें इसका मतलब
क्या आपने अभी तक इस गाने पर रील बनाई है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Venus Music
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।