herzindagi
who is arjan vailly

Animal Movie Song: कौन हैं अर्जन वैली? जिसपर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल का गाना, जानें इसका मतलब

संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, दर्शकों को फिल्म तो पसंद आ ही रहा है साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों के जुबां पर है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-07, 17:46 IST

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी समेत सभी एक्टर्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। फिल्म तो धासु है ही साथ ही इस फिल्म के गाने इससे भी ज्यादा जबरदस्त हैं। आजकल इंस्टाग्राम खोलते ही हर किसी के रील में बस अर्जन वेली गाना ही सुनने को मिल रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं इस गाने का मतलब या इस गाने से जुड़ी सिख इतिहास की कहानी। यदि नहीं तो चलिए जानते हैं, इस गाने के मतलब और इसके पीछे की कहानी के बारे में...

कौन है असली अर्जन वैली?

Animal Movie Song

अर्जन वैली का इतिहास सिख धर्म से जुड़ा हुआ है। अर्जन वैली गाना सिख मिलिट्री कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे अर्जन वैली के लाइफ पर बेस्ड है। सिख इतिहास में हरि सिंह नलवा 1825-1837 तक सिख खालसा सेना के कमांडर इन चीफ थे। हरि सिंह नलवा के मौत के बाद बेटे अर्जन सिंह ने अपनी पिता की सौंपी जिम्मेदारी और कमान संभाली थी। पिता के बाद अर्जन सिंह ने डटकर मुगलों का सामना किया था।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhupinder Babbal (@bhupinderbabbal)

फिल्म एनिमल में अर्जन वैली गाना ढाड़ी-वार संगीत पर बनाया गया है, जिसे सिख धर्म के अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने मुगलों से लड़ते वक्त लोगों में साहस और हिम्मत पैदा करने के लिए गाया था। यह गाना उस समय सिख सेनाओं के लिए युद्ध घोष के समान था। एनिमल फिल्म में इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल ने लिखा और गाया है और पंजाबी फोक आर्टिस्ट कुलदीप मानक ने कंपोज किया है (कौन हैं तृप्ति डिमरी?)

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'Jamal Kudu', जानें इस ट्रेंडिंग गाने का मतलब 

अर्जन वैली गाने का क्या मतलब है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhupinder Babbal (@bhupinderbabbal)

    • फिल्म एनिमल में अर्जन वैली गाने का मतलब है कि कैसे अर्जन सिंह नलवा ने अपनी गंडासी (कुल्हाड़ी) से युद्ध भूमि में तबाही मचाई थी।
    • गाने में गंडासी मारी का अर्थ है, अर्जन वैली पूरी ताकत से अपने पैर जोड़कर कुल्हाड़ी मारी।
    • गाने में हो खड़े विच डांग खड़के, ओथे हो गई लड़ाई भारी का मतलब है एक भारी लड़ाई भीड़ में चल रही है।
    • गाने के अंत में अर्जन की तुलना शेर से की गई है और यह दिखाया गया है कि वह पुलिस और सरकार को अपने पांव के नीचे रखते हैं।
    • यह गाना फिल्म में रणबीर कपूरके लिए बजाया गया है और वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे वे कुल्हाड़ी लेकर दुश्मनों को मारते-काटते हैं।
    • अर्जन वैली गाना रणबीर कपूर के साहस को बढ़ाने के लिए बजाया गया है।
    • एनिमल का अर्जन वैली गाना अर्जन सिंह नलवा और फिल्म के मुख्य किरदार अर्जुन (रणबीर कपूर)के बीच की समानता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: KWK 8 Highlights: सिद्धार्थ-कियारा के ड्रीम प्रपोजल से लेकर विक्की-कैटरीना के क्यूट निकनेम तक, कॉफी विद करण में हुए कई बड़े खुलासे

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram and jio savan

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।