कौन है Animal की दूसरी हीरोइन Tripti Dimri, जिसके बोल्ड अंदाज के आगे फीका पड़ गया Rashmika Mandanna का जलवा

न ट्रेलर में न एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम कहीं नहीं था, लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 
animal movie tripti dimri

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। थिएटर में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं, एनिमल को लेकर सबसे ज्यादा रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने बटोरी है। इस फिल्म में इन लीड रोल के अलावा एक और स्टार ऐसी हैं, जिन्होंने ने फिल्म के सेकंड हाफ में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका के साथ तृप्ति डिमरी भी सेकंड हीरोइन की तरह शामिल हैं। एनिमल में तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आईं हैं। फिल्म देखने के बाद तृप्ति के एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

तृप्ति के इंटीमेट सीन पर मचा बवाल

tripti dimri

एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम फिल्म के ट्रेलर से लेकर प्रमोशन तक कहीं नहीं था। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद सभी जुबान पर रश्मिका से ज्यादा तृप्ति के चर्चे हो रहे हैं। तृप्ति एनिमल में कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि फिल्म देखने वाले सभी दर्शक तृप्ति की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर पर्दे पर आग लगा दी है। फिल्म में तृप्ति के न्यूड सीन्स जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

कौन हैं तृप्ति डिमरी?

tripti dimri animal

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ था। एनिमल की ये सेकंड एक्ट्रेस उत्तराखंड की रहने वाली हैं, जो पिछले काफी समय से बॉलीवुड से जुड़ी हुई है। तृप्ति अक्सर बॉलीवुड स्टार किड्सके साथ पार्टी करते हुए दिखाई देती हैं। ओटीटी और बॉलीवुड के कई फिल्मों में तृप्ति नजर आ चुकी हैं।

तृप्ति ने कब किया बॉलीवुड ने डेब्यू

तृप्ति डिमरी ने फिल्म पोस्टर ब्वॉयज (2017) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एनिमलकी तरह इस फिल्म में भी उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे। तृप्ति के बारे में लोगों को तब पता चला जब वो नेटफ्लिक्स की बुलबुल में नजर आईं थीं। इसके अलावा तृप्ति नेटफ्लिक्स के काला में नजर आई थीं। इस फिल्म का एक गाना फेरों न नजर से नजरिया गाने में तृप्ति को खूब पसंद किया गया था।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं The archies में सुहाना और खुशी के साथ तीसरी हीरोइन अदिति डॉट, एक्टिंग के अलावा इस चीज में है महारत हासिल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP