कौन हैं The archies में सुहाना और खुशी के साथ तीसरी हीरोइन अदिति डॉट, एक्टिंग के अलावा इस चीज में है महारत हासिल

7 दिसंबर को जोया अख्तर की फिल्म The archies रिलीज होगी। इस फिल्म में पॉपुलर बॉलीवुड स्टार किड्स के अलावा अदिति डॉट मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा जैसे नए चेहरे नजर आने वाले हैं।

who is aditi saigal

जोया अख्तर की आने वाली फिल्म The archies आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म में कुछ जाने माने चेहरे हैं, तो कुछ अनजान। ट्रेलर आउट होने के बाद फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में 3 को छोड़कर सारे नए कलाकार हैं। The archies में पॉपुलर स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे जाने माने चेहरे इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में इन पॉपुलर स्टार कास्ट के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट सहगल और युवराज मेंडा जैसे नए चेहरे भी नजर आएंगे। आज के इस लेख में हम सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ नजर आ रही तीसरी फीमेल स्टार कास्ट अदिति डॉट सहगल के बारे में जानेंगे।

कौन हैं अदिति डॉट सहगल?

who is musician aditi dot

अदिति डॉट सहगल ने नेटफ्लिक्स के The archies में काफी दिलचस्प रोल प्ले किया है। अदिति सहगल ने फिल्म में एर एथेल मुग्स का रोल प्ले किया है, दो दिन बाद The archies रिलीज होने वाली है, इस बीच फिल्म के नए कलाकारों के बारे में जानने का यह सही समय है। स्टार किड्स को तो सभी जानते हैं, उन्हें किसी प्रकार की परिचय की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अदिति के बारे में चलिए थोड़ा जान लें। अदिति सहगल को उनके स्टेज के नाम डॉट से भी जाना जाता है। अदिति एक 24 वर्षीय भारतीय सिंगर और गीतकार हैं। अदिति अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गाए हुए गानों को पोस्ट करती रहती हैं। The archies में एक अभिनेत्री के रूप में यह अदिति की पहली फिल्म है।

अदिति सहगल के परिवार के बारे में

know about aditi saigal

अदिति सहगल शेना गामट और दिवंगत अमित सहगल की बेटी हैं। शेना गामट एक एक्टर और थिएटर प्रैक्टिशनर हैं। वहीं अमित सहगल एक रॉक संगीतकार और भारत की पहली रॉक पत्रिका रॉक स्ट्रीट जर्नल के प्रसिद्ध संस्थापक थे। भारतीय रॉक समुदाय के लोग अमित सहगल को 'पापा रॉक' कहते थे(The archies)।

अदिति सहगल म्यूजिक करियर के बारे में

View this post on Instagram

A post shared by Dot. (@dotandthesyllables)

अदिति सहगल 6 साल की छोटी सी उम्र से पियानो बजा रही हैं और 12 साल की उम्र से गाना लिखने का काम कर रही हैं। इनका म्यूजिक करियर दिल्ली में वन वर्ल्ड कॉलेज और म्यूजिक के कुछ कलाकारों के साथ शुरू हुआ था। कॉलेज के समय अदिति एक बैंड के साथ गाना शुरू किया था। साल 2017 में उनका गाना एवरीबॉडी डांस टू टेक्नो के वायरल होने के बाद वह रातों-रात सफल हुई थी। अदिति का पहला ईपी खामोशना 2021 में आया और इसमें उन गानों को रखा गया था, जिसे उन्होंने बैंगोर विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के लिए लिखे थे। अपने संगीत के लिए अदिति एरेथा फ्रैंकलिन, फियोना एप्पल, पाउलो नुटिनी, एला फिट्जगेराल्ड, पैगी ली और केटी टुनस्टाल शामिल हैं (The Archies सॉन्ग बीटीएस वीडियो)।

उपनाम डॉट के पीछे क्या है कहानी

aditi saigal dot work,

The Archies की तीसरी हिरोइन का नाम अदिति सहगल है, लेकिन ये अपने नाम के आगे एक और उपनाम 'डॉट' लिखती हैं। एक इंटरव्यू में उनसे इस उपनाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वह दस साल की थी तब वह अपनी मां के साथ ड्रॉइंग बुक में कलर भर रहीं थी। अदिति की मां बिंदु बनाती हैं, तब अदिति अपनी मां से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रही है तब डॉट की मां बताती है कि डॉट्स कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई है और वह कलर और ड्रॉइंग को दिलचस्प बताते हैं। डॉट्स के बारे में सुन अदिति को बहुत अच्छा लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे एक और उपनाम जोड़ने के बारे में सोचा। डॉट का मानना है कि भले ही यह एक छोटा बिंदु है लेकिन महत्वपूर्ण है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP