The Archies: जैसे जैसे 7 दिसंबर करीब आ रहा है फैंस और दर्शकों में The Archies फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। The Archies में रोल प्ले करने वाले स्टार किड्स फिल्म की प्रमोशन भी काफी जोरो शोरो से कर रहे हैं। फिल्म के गाने भी रिलीज हो गए हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में पांच दिन और है इसी बीच The Archies on Netflix ने Dhishoom Dhishoom Song की प्रैक्टिस वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में सुहाना खान, खुशी कपूर और अदिति स्केट्स से अपने डांस की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
चुनौतियों से भरपूर है Dhishoom Dhishoom गाने की डांस प्रैक्टिस
View this post on Instagram
यह तो हम सभी जानते हैं कि स्केटिंग करना काफी कठिन है, स्केटिंग जिन्हें आती है उनके लिए भले ही यह आसान है, लेकिन जिन्हें स्केटिंग नहीं आती और जो इसे सीख रहे हैं उनके लिए यह चुनौतियों से भरा हुआ है। The Archies फिल्म का गाना Dhishoom Dhishoom का वीडियो आउट हो गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में स्टार कास्ट ने पैरों से डांस करने के बजाए स्केट्स मूव से डांस किया है। दिखने में तो यह वीडियो काफी अच्छा और चुनौतियों से भरपूर लग रहा है।
रोलर स्केटिंग से किया गया है गाने की डांस प्रैक्टिस
View this post on Instagram
दर्शक और फैंस को इस गाने के रिहर्सल के पीछे की चुनौतियों को दिखाने के लिए The Archies on Netflix ने (The Archies) सॉन्ग रिहर्सल की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुहाना, खुशी और अदिति स्केट्स में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं और कैसे बार-बार गिर जाते हैं। रोलर स्केटिंग रिहर्सल के दौरान स्टार कास्ट को बैलेंस बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें : The Archies का शानदार ट्रेलर रिलीज, सुहाना-खुशी और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग है कमाल
Dhishoom Dhishoom Song प्रेक्टीस मूव्स
Dhishoom Dhishoom गाना रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर और टीजर जितना अच्छा है इसके गाने भी काफी अच्छे हैं। खासकर Dhishoom Dhishoom गाना जिसमें रोलर स्केट्स पर सुहाना खान, खुशी कपूरऔर अदिति डॉट डांस करते हुए गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं। सुहाना खान ने अपने प्रेक्टिस मूव्स के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है, जिस पर जोया अख्तर ने स्टार कास्ट की सराहना करते हुए कमेंट किया है 'शाबाश लड़कियों हर बार गिरकर उठने के लिए रिस्पेक्ट'।
इसे भी पढ़ें : आर्यन खान से लेकर खुशी कपूर तक, जानें लॉन्च होने वाले स्टार किड्स की क्या है क्वालिफिकेशन?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों