Bade Miyan Chote Miyan का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार एक्शन करते नजर आए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

Bade Miyan Chote Miyan Trailer: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी एक्साइटिंग भरा है। इसमें आपको दोनों का जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिलेगी।

akshay kumar and tiger shroff starrer bade miyan chote miyan movie

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ( Bade Miyan Chote Miyan) के टीजर और गाने के बाद अब फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दोनों एक्टर अच्छे नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब इन दोनों को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर में इन दोनों के एक्शन ने फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट और ज्यादा बड़ा दी है।

ट्रेलर में नजर आया एक्शन

एक्शन फिल्में देखना जिन लोगों को पसंद है वो इस ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 26 मार्च को रिलीज किया गया है। ट्रेलर में गोलीबारी और बम धमाके के साथ-साथ इन दोनों एक्टर का दमदार एक्शन भी देखने को मिला है। इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी की थोड़ी सी झलक को दिखाया गया है। जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों इस देश के दुश्मनों का खात्मा करने के लिए जा रहे हैं। इस फिल्म में जो दुश्मन है उसका सस्पेंस बरकरार रखा गया है ताकि लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर सस्पेंस को बरकरार रखा जा सके।

ट्रेलर में नजर आए धमाकेदार स्टंट

इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ स्टंट भी देखने को मिले। जिसे देखकर फैंस के दिलों में इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। इस ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया की भी झलक नजर आई।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर कियारा आडवाणी तक, इन स्टार्स के पिता हैं करोड़ों के मालिक

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ अक्षय कुमार ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी डाला जिसमें उन्होंने लिखा जब दुनिया खत्म होने वाली होती है, तो बड़े मियां छोटे मियां आते हैं। हर कोई इस ट्रेलर को देखकर मूवी का इंतजार कर रहा है। (अमिताभ बच्चन की फ्लोप फिल्में)

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की हैं फैन, तो ओटीटी पर देखें उनकी ये बेहतरीन फिल्में

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की बात करें तो ये सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। पहले इसकी रिलीज डेट दिसंबर रखी गई थी। लेकिन काम पूरा न होने की वजह से इसे बढ़ा दिया गया। आपको बता दें कि इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है। इसके निर्माता वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर हैं। (Bad Newz मूवी टीजर)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP