बॉलीवुड के सितारे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हालही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में सभी फिल्मी सितारों ने खूब मस्ती की, इनकी खूबसारी तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुए। बॉलीवुड के ये सितारे बेहतरीन कलाकार तो हैं, ही साथ ही इनमें से कुछ सितारे ऐसे हैं, जिनकी बैकग्राउंड भी काफी मजबूत है। इन्हें देख कर आप भले ही न बता पाए कि ये कैसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे, जो सम्पन्न और शाही परिवार से आते हैं। बॉलीवुड के इन सितारों को तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में लोगों को नहीं पता। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उनके बारे में...
रणवीर सिंह
View this post on Instagram
पद्मावत और रामलीला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के सुपर स्टार को तो सभी जानते हैं। लेकिन उनकी फैमिली के बारे में काफी कम लोगों को पता है। रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ऑटोमोबाइल रिटेल, लेदर और मेडिकल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। रणवीर कपूर बांद्रा के संपन्न परिवार में पले और बढ़े हैं।
रश्मिका मंदाना
एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के पिता मदन मंदाना साउथ एक बड़े और मशहूर बिजनेसमैन हैं। कर्नाटक के कूर्ग में इनकी कॉफी की बागान है और विराजपेट में एक वेडिंग हॉल के मालिक हैं।
इसे भी पढ़ें: आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
कियारा आडवाणी
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी भी सिंधी परिवार से आती हैं और इनके पिता जगदीप आडवाणी देश के मशहूर बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जगदीप आडवाणी मैन्युफैक्चरिंग फर्म फ्रिगमायर्स इंजीनियर्स के मैनेजिंग पार्टनर हैं, साथ ही रिलायंस ग्रुप के भी करीब हैं।
अदिति राव हैदरी
View this post on Instagram
हीरा मंडी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरीशाही परिवार से आती हैं। इनके माता और पिता दोनों ही शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके परिवार ने विद्यारण्य हाई स्कूल और ओरियंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस की स्थापना की थी।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के फैन हैं तो ओटीटी पर जरूर देखें उनकी ये फिल्में
भूमि पेडनेकर
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर की फैमली पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं। बता दें कि भूमि के पिता सतीश पेडनेकर विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व गृह एवं श्रम मंत्री रह चुके हैं।
राधिका मदान
राधिका मदान के पिता नटराज स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड मेंबर में से एक हैं। अभिनेत्री राधिका मंदाना ने टीवी सीरियल से डेब्यू किया जिसके बाद इन्हें बड़े पर्दे पर भी काम करने का मौका मिला। राधिका कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों