herzindagi
amitabh bachchan

9 फिल्में फ्लॉप देने के बाद इस होली सॉन्ग ने बचाया था अमिताभ बच्चन का करियर

 अमिताभ बच्चन ने कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है हालांकि एक दौरान उनकी एक साथ कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी।  
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 08:34 IST

अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता अब तक बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। बात करें फिल्मों की या फिर टीवी शोज की वह अब भी काम करने से पीछे नहीं हटते हैं। वह आज भी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब अभिनेता की की फिल्में फ्लॉप हो गई थी।

कभी लगातार 9 फिल्में हुई थी फ्लॉप 

कहा जाता है कि 80 के दशक में अमिताभ बच्चन की करीब 9 फिल्में फ्लॉप हो गई थी। इस दौरान अभिनेता को भी लगने लगा था कि अब उनका करियर खराब हो गया है। हालांकि इस दौरान होली आई और उन्हें आरके स्टूडियो से होली पार्टी का न्योता आया। उस दौरान राजकपूर की होली पार्टी काफी जबरदस्त हुआ करती थी। इस पार्टी में कई बड़े सेलेब्स आते थे।

राज कपूर ने दी थी एक खास सलाह

stills x

इस पार्टी में अमिताभ बच्चन एक कोने में चुपचाप खड़े थे। इस दौरान उनसे राज कपूर ने कहा कि होली का त्योहार है अपना टैलेंट लोगों को दिखा दो। शायद कोई बात बन जाएं। इस पार्टी में सभी दिग्गज लोग आएं हुए है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी यह मौका छोड़ा नहीं।

अमिताभ बच्चन के एक गाने ने बनाया उनका करियर

अमिताभ बच्चन ने पार्टी में सबके सामने 'रंग बरसे' अपनी आवाज में गाया। उनका गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया। इसके बाद इस पार्टी का हिस्सा यश चोपड़ा भी बने थे। उन्हें भी अमिताभ बच्चन का गाना काफी ज्यादा पसंद आया। इसके बाद क्या था यश चोपड़ा ने फिल्म 'सिलसिला' के लिए अमिताभ बच्चन को तुरंत कास्ट कर लिया।

इसे भी पढ़ें: रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

1981 में रिलीज हुई यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि इस फिल्म का गाना 'रंग बरसे' ने तहलका मचा दिया था। इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि खुद अपनी आवाज में अमिताभ बच्चन ने ही गाया था। इस गाने के बाद फिर से उन्हें फिल्मों का ऑफर मिलने लगा।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।