ये महिला IAS-IPS को बिहार की 'लेडी सिंघम' कहा जाता है। इनका काम करने का तरीका बाके के IAS-IPS से काफी अलग है। इसीलिए इन्हें 'लेडी सिंघम' कहा जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम बात बिहार की कुछ ऐसी ही IAS-IPS की करने वाले हैं जो अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। चलिए जानें कुछ खास बातें।
इनायत खान
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बिहार के अररिया जिले में तैनात आईएएस ऑफिसर इनायत खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनायत खान लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। कई बार ये अपने काम को लेकर भी चर्चा में रही हैं। इनायत खान की बिहार में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी। इसके बाद इस जिले में काफी बदलाव देखने को मिला।
उदिता सिंह
Udita Singh IAS, has been transferred as DM Vaishali district, Government of Bihar. https://t.co/52p6SdXz7gpic.twitter.com/WD67gszl1M
— Tarun Sharma - Editor-in-Chief,sarkarimirror.com (@sarkarimirrorr) August 28, 2019
IAS उदिता सिंह नवादा की जिला अधिकारी हैं। उनके आने के बाद इस जिला में काफी सुधार देखने को मिला है। नवादा के विकास को धरातल पर उतारने की इनकी प्रयास काबिले तारीफ है। उदिता सिंह के पति भी IAS अधिकारी हैं। तेज तर्रार उदिता सिंह अक्सर अपने नए कार्य को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:IAS Tina Dabi के अलावा ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप
काम्या मिश्रा
Ms Kamyaa Misra, IPS(P) of 72RR borne on Bihar cadre won Ashesh Singhal Memorial Prize for English Debate pic.twitter.com/Or7Q3efQOH
— SVPNPA (@svpnpahyd) August 5, 2021
आईपीएस काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय थाने में पोस्टेड हैं। वो ओडिशा की रहने वाली हैं। आईपीएस काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया है। 2019 में घोषित यूपीएससी के नतीजे में काम्या को देश भर में 172वां रैंक हासिल हुआ था।(IAS बनने में आएंगे ये टिप्स काम)
इसे जरूर पढ़ें:Tina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स
प्रियदर्शनी अरवल
इस लिस्ट में प्रियदर्शनी अरवल का भी नाम सामिल है, वह अरवल की डीएम हैं। बता दें कि प्रियदर्शनी अरवल जिलों में शराब व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों परिवारों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने निमित्त जागरूकता अभियान भी जिले में चला चुकी हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों