'दबंग' में सलमान खान के साथ 'मुन्नी बदनाम हुई' की मलाइका अरोड़ा खान को देखकर शायद ही कोई कह सकता है कि वह 15 साल के बेटे अरहान की मां हैं। अपने ग्लैमर और स्टाइल के लिए मलाइका लोकप्रिय हैं, लेकिन इसके साथ ही वह एक बेहतरीन मॉम भी हैं। अरबाज खान से अलग होने के बावजूद मलाइका अपनी लाइफ पूरे आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ बिता रही हैं। मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ में मल्टिपल रोल्स निभाती हैं। घर संभालने के साथ वह अपना बिजनेस भी संभालती हैं और साथ ही अपने बेटे का भी पूरा खयाल रखती हैं। आइए जानें कि मां होने का अहसास मलाइका के लिए कितना खास है और किस तरह की परवरिश वह अपने बेटे को देना चाहती हैं-
मलाइका अरोड़ा खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बड़े मुकाम हासिल किए लेकिन मां बनने का अहसास उनके लिए बिल्कुल अलहदा था। वह बताती हैं, 'मां बनने के बाद मेरे भीतर सेंस ऑफ रेसपॉन्सिबिलिटी आ गई। मां बनने से पहले महिलाएं जो जी में आए कर लेती हैं, लेकिन मां बनने के बाद बच्चे की हर छोटी-बड़ी जरूरत के हिसाब से चलना होता है। चूंकि बच्चा आपकी प्रायोरिटी बन जाती है, ऐसे में आप सभी काम उसी के अनुसार तय करती हैं।' इसमें कोई शक नहीं कि मलाइका ने अपने बेटे की परवरिश पूरे लाढ़-प्यार से की है।
Check me out 😂😂........(pun intended ) #ivylosangeles ♥️♥️♥️ #lalaland
Read more : मलाइका अरोड़ा के ये वीडियो और फोटोज देख आपके आगे खुल जाएंगे उनकी निजी जिंदगी के राज
मलाइका अपनी स्किल्स की बदौलत अपने काम और फैमिली को बैलेंस करने की कोशिशें करती हैं, हालांकि वह बहुत ईमानदारी से कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मैं एक मां के तौर पर बहुत अच्छा कर रही हूं, लेकिन मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय कर सकूं। यहां मेरी जिम्मेदारियां अन्य महिलाओं की तरह ही हैं और मैं बहुत अलग नहीं हूं। लेकिन इसके साथ ही मैं यह कहना चाहूंगी कि अपने समय को बैलेंस करने का हुनर हमें मालूम है। मेरे लिए अरहान को वक्त देना प्रायोरिटी है। कोई भी दूसरा कमिटमेंट उसके बाद आता है। ये वे साल हैं, जब वह मैच्योर हो रहा है और इस समय में मेरा उसके साथ होना बेहद जरूरी है।'
#Repost @seemakhan76 with @get_repost ・・・ #sonsandsea 😎#santamonicapier🎡
मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यूं तो मैं 10 लाख चीजें गिना सकती हूं, अगर मुझे चुनना हो तो मैं अपने बेटे को स्ट्रॉन्ग इंडिविजुअलिटी देना चाहूंगी, जो हमें अपनी मां से मिली। मेरी मां ने मुझे हमेशा स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट महिला बनना सिखाया। जहां तक अरहान की परवरिश की बात है, मैंने उसे हमेशा ही महिलाओं की इज्जत करना सिखाया है। मेरे लिए उसे ये वैल्यू देना सबसे अहम है। मैं उसे ये हमेशा ही रिमांड कराती हूं कि उसे अपने दोस्तों और अपनी बहनों को एक ही तरह से सम्मान देना है।
महिलाएं अपने परिवार और बच्चों के लिए इतनी ज्यादा डेडिकेटेड होती हैं कि वे अपनी केयर करना ही भूल जाती हैं। मुझे लगता है कि थोड़ा-बहुत अपने बारे में सोचना भी जरूरी है। महिलाओं से मैं कहना चाहूंगी कि करने के लिए उनके पास हमेशा ही बहुत काम होंगे, लेकिन हमेशा इस बात का खयाल रखें कि खुद को भी थोड़ा वक्त दें। आप जितनी मेहनत करती हैं, उसके लिए खुद को भी ट्रीट दें। कभी-कभी स्पा जाएं, शॉपिंग करें या कोई अच्छी सी मूवी देख लें। हमेशा समझौता नहीं करें, अपने लिए भी कुछ स्पेस रखें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।