इस वीडियो में करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा के सेक्सी एब्‍स देखकर दंग रह जाएंगी आप

इंस्‍टाग्राम पर करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का वीडियो देखने को मिला हैं, जिसमें वह जमकर वर्कआउट करते हुए दिख रही हैं और इसमें उनके सेक्‍सी एब्‍स दिखाई दे रहे हैं। 

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-10, 13:43 IST
kareena kapoor khan malaika arora fitness main

फिटनेस में हॉटनेस! करीना कपूर खान वर्कआउट की दीवानी हैं, यह बात तो हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। वह फिटनेस रूटीन और हेल्‍दी खाने में विश्‍वास करती है। जी हां करीना कपूर ख़ान और मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। अक्सर उन्हें जिम में पसीना बहाते भी देखा जाता है। प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने फिल्म वीरे दि वेडिंग से वापसी की। उस समय एक्टिंग उनकी फिटनेस को लेकर लोगों ने काफी तारीफ भी की थी। करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा अपना ज्यादा से ज्यादा समय जिम में पसीना बहाते हुए नजर आती हैं। अब जिम के साथ ही वो पिलेट्स सेशंस भी अटेंड कर रही हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनका वीडियो देखने को मिला हैं जिसमें ये जमकर वर्कआउट करते हुए दिख रही हैं और इसमें उनके सेक्‍सी एब्‍स दिखाई दे रहे हैं।

kareena kapoor khan malaika arora fitness inside
Image Courtesy: Instagram (@namratapurohit)

नम्रता पुरोहित, करीना और मलाइका की पिलेट्स ट्रेनर हैं और वो उन्हें फिट बॉडी बनाने में हेल्‍प कर रही हैं। हैरानी की बात ये भी है कि करीना और मलाइका वीडियो में हर तरह की एक्सरसाइज करते दिख रही हैं फिर चाहे वो पिलेट्स मशीन पर वर्कआउट हो या फिर बॉडी स्ट्रेचिंग।

A post shared by Namrata Purohit (@namratapurohit) onAug 7, 2018 at 3:58am PDT


नम्रता लिखती हैं- ‘ओह माय क्रेजी वर्कआउट विद करीना-मलाइका।’ इससे पहले भी नम्रता ने एक्सरसाइज करते हुए करीना मलाइका की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इस पर कैप्शन लिखते हुए नम्रता (जिम इंस्ट्रक्टर) ने लिखा- ‘वुमन इन ब्लैक, हमने साथ में वर्कआउट कर दिखाया।’

Read more: करीना कपूर खान का फिटनेस जुनून : एक दिन में करती हैं 10 घंटे वर्कआउट

फिटनेस की दीवानी करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा

करीना कपूर ख़ान और मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। अक्सर उन्हें जिम में पसीना बहाते भी देखा जाता है। प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने फिल्म वीरे दि वेडिंग से वापसी की। उस समय भी उनकी फिटनेस को लेकर लोगों ने काफी तारीफ भी की।

A post shared by Namrata Purohit (@namratapurohit) onJul 19, 2018 at 12:02am PDT


सोशल मीडिया पर उनके ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और फैंस उनकी इस मेहनत को देखकर दंग रह गए हैं। यकीनन इन वीडियो के जरीए करीना और मलाइका अपने फैंस को फिटनेस गोल्स दे रही हैं। वीडियो में ये दोनों ब्लैक कलर की स्पोर्टी ड्रेस में अपने जिम लुक में नजर आए। देखने में इनका बॉडी शेप भी काफी आकर्षक नजर आ रहा है। जब फिल्मों के काम से फ्री होते हैं तो अक्सर ये अपना समय जिम में बिताते हैं। मीडिया भी कई बार इन्हें जिम आते-जाते समय स्पॉट कर चुकी हैं।

Read more: मलाइका की hot और fit फिगर के पीछे छिपे हैं ये secret

जाहिर सी बात है कि करीना और मलाइका अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और तभी तो वो इसके लिए इतनी मेहनत कर रही हैं। करीना और मलाइका अरोड़ा काफी अच्छी दोस्त हैं। बात पार्टी की हो या जिमिंग की, बेबो हमेशा अपनी दोस्तों के साथ दिखती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP