जब हम एक बहतरीन आइटम सॉन्ग डांसर की बात करते हैं तो हमारे जहन में आज भी मलाइका अरोड़ा की तस्वीर ही उभरती है। भारतीय सिनेमा में एक वक्त आया था जब हर फिल्म में आइटम सॉन्ग होता ही था। मजेदार बात यह थी कि हर सॉन्ग में मलाइका का ही डांस देखने को मिलता था। अपने बहतरीन डांस के चलते मलाइका धीरे-धीरे सबकी फेवरेट हो गईं। मगर बीते तीन सालों में मलाइका सिलवर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हैं। हालाकि फैशन शो और टीवी रियालिटी शो में वह लगातार नजर आ रही हैं।
फिलहाल मलाइका अरोड़ा 3 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर सिलवर स्क्रीन पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं। मलाइका विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘पटाखा’ में ‘हैलो-हैलो’ आइटम सॉन्ग में डांस करती नजर आएंगी। चलिए आज हम आपको मलाइका अरोड़ा की आइटम डांस के सफर के बारे में बताते हैं।
चल छइयां-छाइयां
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म दिल से भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई हो मगर इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा द्वारा किया गया ‘चल छइयां-छइयां’ सॉन्ग हिट हो गया। इस आइटम नंबर की वजह से मलाइका अरोड़ा खान को रातों-रात नाम और शौहरत मिल गई। उनके डांस की दीवाने लोग हर आइटम सॉन्ग में मलाइका को ही देखाना चाहते थे। उस दशक की लगभग हर बड़ी फिल्म में एक आइटम सॉन्ग होता और उस पर मलाइका का डांस होता।
काल धमाल
फिल्म दिल से में ‘चल छइयां-छइयां’ सॉन्ग के हिट होने के बाद लोगों के बीच मलाइका का आइटम नंबर देखने का क्रेज बढ़ गया। इसलिए फिल्म काल में शाहरुख और मलाइका को एक और आइटम सॉन्ग साथ करने का मौका मिला। यह सॉन्ग था ‘काल धमाल’। यह आइटम सॉन्ग भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद मलाइका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक आइटम सॉन्ग करते हुए लोगों के बीच फेमस होती गईं।
मुन्नी बदनाम हुई
अपने देवर एवं एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर धमाकेदार डांस किया। फिल्म तो हिट हुई मगर साथ ही साथ मलाइका का आइटम डांस भी हिट हो गया। आज भी जब यह गाना चलता है तो लोगों के पैर थिरकने लगते हैं।
अनारकली डिस्को चली
फिल्म हाउस फुल 2 में भी मलाइका ने एक आइटम सॉन्ग किया था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई मगर मलाइका का सॉन्ग ‘अनारकली डिस्को चली’ एक बार फिर हिट हो गया। मगर इस आइटम सॉन्ग के बाद मलाइका ने सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक ले लिया। 3 साल बाद मलाइका फिर से कम बैक कर रही हैं और पूरी उम्मीद है कि उनका यह सॉन्ग भी खूब हिट होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों