herzindagi
Malaika arora comeback on silver screen from patakha movie

मलाइका अरोड़ा का इस आइटम सॉन्‍ग से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर हो रहा धमाकेदार कमबैक

मलाइका अरोड़ा 3 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर सिलवर स्‍क्रीन पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-22, 10:42 IST

जब हम एक बहतरीन आइटम सॉन्‍ग डांसर की बात करते हैं तो हमारे जहन में आज भी मलाइका अरोड़ा की तस्‍वीर ही उभरती है। भारतीय सिनेमा में एक वक्‍त आया था जब हर फिल्‍म में आइटम सॉन्‍ग होता ही था। मजेदार बात यह थी कि हर सॉन्‍ग में मलाइका का ही डांस देखने को मिलता था। अपने बहतरीन डांस के चलते मलाइका धीरे-धीरे सबकी फेवरेट हो गईं। मगर बीते तीन सालों में मलाइका सिलवर स्‍क्रीन से पूरी तरह गायब हैं। हालाकि फैशन शो और टीवी रियालिटी शो में वह लगातार नजर आ रही हैं। 

फिलहाल मलाइका अरोड़ा 3 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर सिलवर स्‍क्रीन पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं। मलाइका विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘पटाखा’ में ‘हैलो-हैलो’ आइटम सॉन्‍ग में डांस करती नजर आएंगी। चलिए आज हम आपको मलाइका अरोड़ा की आइटम डांस के सफर के बारे में बताते हैं। 

Malaika arora comeback on silver screen from patakha movie

चल छइयां-छाइयां 

बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान की फिल्‍म दिल से भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई हो मगर इस फिल्‍म में मलाइका अरोड़ा द्वारा किया गया ‘चल छइयां-छइयां’ सॉन्‍ग हिट हो गया। इस आइटम नंबर की वजह से मलाइका अरोड़ा खान को रातों-रात नाम और शौहरत मिल गई। उनके डांस की दीवाने लोग हर आइटम सॉन्‍ग में मलाइका को ही देखाना चाहते थे। उस दशक की लगभग हर बड़ी फिल्‍म में एक आइटम सॉन्‍ग होता और उस पर मलाइका का डांस होता। 

काल धमाल 

फिल्‍म दिल से में ‘चल छइयां-छइयां’ सॉन्‍ग के हिट होने के बाद लोगों के बीच मलाइका का आइटम नंबर देखने का क्रेज बढ़ गया। इसलिए फिल्‍म काल में शाहरुख और मलाइका को एक और आइटम सॉन्‍ग साथ करने का मौका मिला। यह सॉन्‍ग था ‘काल धमाल’। यह आइटम सॉन्‍ग भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद मलाइका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक आइटम सॉन्‍ग करते हुए लोगों के बीच फेमस होती गईं। 

Malaika arora comeback on silver screen from patakha movie

मुन्‍नी बदनाम हुई 

अपने देवर एवं एक्‍टर सलमान खान की फिल्‍म दबंग में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्‍नी बदनाम हुई’ पर धमाकेदार डांस किया। फिल्‍म तो हिट हुई मगर साथ ही साथ मलाइका का आइटम डांस भी हिट हो गया। आज भी जब यह गाना चलता है तो लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। 

 

अनारकली डिस्‍को चली 

फिल्‍म हाउस फुल 2 में भी मलाइका ने एक आइटम सॉन्‍ग किया था। फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा पाई मगर मलाइका का सॉन्‍ग ‘अनारकली डिस्‍को चली’ एक बार फिर हिट हो गया। मगर इस आइटम सॉन्‍ग के बाद मलाइका ने सिल्‍वर स्‍क्रीन से ब्रेक ले लिया। 3 साल बाद मलाइका फिर से कम बैक कर रही हैं और पूरी उम्‍मीद है कि उनका यह सॉन्‍ग भी खूब हिट होगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।