वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह राफेल स्क्वाड्रन की पहली म‍हिला फाइटर पायलट बनीं

वाराणसी शहर में पली-बढ़ीं शिवांगी सिंह राफेल स्क्वाड्रन की पहली म‍हिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं,अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में ले रही हैं ट्रेनिंग।  

shivangi singh first rafale woman fighter pilot

कहते है ना! कि, उड़ान वहीं भरते हैं जो उंचा उड़ने की सपने देखते हैं। कुछ ऐसा ही किस्सा एक बार फिर सामने आया है। ये खबर है वाराणसी की बेटी शिवांगीसिंह की। शिवांगी राफेल स्क्वाड्रन की पहली म‍हिला फाइटर पायलट बन के अपने सपनों को साकार कर लिया है। हमने न जाने कितनी बार ऐसा देखा और पढ़ा है कि किसी इंसान ने मुश्किलों का सामना करते हुए अपने ध्यान और लक्ष्य से कभी नहीं भटका। कुछ ऐसा ही मिसाल दिया है राफेल स्क्वाड्रन फाइटर पायलट शिवांगी सिंह ने। सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ ये नाम शायद आपने भी देखा हो।

उत्तर प्रदेश के वराणसी में पली-पढ़ीं शिवांगी ने बीएचयू (बनारस हिंदू विश्व विद्यालय) से एनसीसी करने के बाद भारतीय वायु सेना (AIF) की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर बनने जा रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शिवांगी ने फाइटर जेट मिग-21 भी उड़ा चुकी हैं। अब वो 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:नौसेना के युद्धपोत पर पहली बार तैनात होंगी दो भारतीय नौसेना महिला अधिकारी

shivangi singh to  being first rafale woman fighter pilot inside

फ़िलहाल, कहा जा रहा है कि शिवांगी सिंह को पंजाब के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं। शिवांगी सिंह के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि वो विंग कमांडर अभिनंदन के साथ भी काम कर चुकी हैं। साल 2016 में एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद से एयरफोर्स ट्रेनिंग की शुरुआत की थी।(पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर एम वीरलक्ष्मी से)

shivangi singh to  being first rafale woman fighter pilot inside

शिवांगी सिंह के पिता ट्रैवल्स में काम करते हैं। जब इस खबर के बारे में उनके मापा-पिता को मालूम चला तो सभी ख़ुशी से झूम उठें। कई दोस्त और मेहमान फोन कर शिवांगी को इसकी बधाई देने लगे। कई लोगों ने शिवांगी को 'गोल्डन गर्ल' नाम से पुकारने लगे, जिसे सुन उनके माता-पिता बेहद ही भावुक हो गए। शिवांगी की मां एक गृहिणी हैं, और भाई 12 वीं क्लास का छात्र है।(मिलिए ‘वायर वुमन’ से)

इसे भी पढ़ें:UPSC Civil Services Results: टॉप 10 में तीन लड़कियों ने बनाई जगह, प्रतिभा वर्मा महिलाओं में रहीं टॉपर

उनके बारे में कहा जा रहा है कि जब वो 9 वीं क्लास में थी, तो उनके नाना में दिल्ली के एयरबेस और म्यूजियम में घुमाया था, तब से ही शिवांगी ने बोलना स्टार्ट कर दिया की मुझे भी एयर फ़ोर्स पायलट बनना है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इनके नाना भी एक फौजी थे।(चायवाले की बेटी बन गई IAF पायलट)

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर शिवांगी को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं। किसी ने लिख 'महिला सशक्तिकरण' तो किसी ने लिखा 'बनारस की बेटी'। हर तरफ से और सोशल मीडिया पर भी राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने पर शिवांगी को शुभकामनाएं मिल रही हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.jagranimages.com,twitter)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP