कहते हैं हिम्मत और लगन के आगे कुछ भी नहीं टिकता। ये बातें कई लोगों के लिए बस कल्पना मात्र रह जाती हैं, लेकिन कई इसे वाकई सच कर दिखाते हैं। हमने न जाने कितनी बार ऐसा देखा और सुना है कि किसी व्यक्ति ने दुनिया भर की कठिनाइयों को पार करने के बाद भी अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और सफलता हासिल की। कुछ ऐसा ही किस्सा एक बार फिर सामने आया है। ये मामला है आंचल गंगवाल का। हो सकता है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ ये नाम आपने देखा हो। वो इसलिए क्योंकि आंचल ने गौरवान्वित करने वाला काम जो किया है।
मध्यप्रदेश की बेटी आंचल ने एयरफोर्स पायलट बनकर अपने सपनों को साकार किया है। उनकी जीत इसलिए और खास है क्योंकि आंचल एक चायवाले की बेटी हैं। आंचल के घर वालों के पास कई बार उनकी फीस भरने के लिए पैसे भी नहीं होते थे। आंचल के पिता कई बार फीस भरने के लिए पैसे उधार लेते थे तो कई बार वो शहर से बाहर होने का बहाना बनाते थे। नीमच के बस स्टैंड पर अपनी चाय की दुकान चलाने वाले आंचल के पापा बस अपनी बेटी को आगे बढ़ते देखना चाहते थे और उसके लिए वो खुद भी बहुत मेहनत करते थे।
इसे जरूर पढ़ें- कारगिल युद्ध की अकेली महिला पायलट गुंजन सक्सेना, अपनी अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर निभा रही हैं इनका किरदार
2018 में आंचल ने भारतीय एयरफोर्स का एग्जाम पास कर लिया था और फिर वो अपनी पोस्टिंग के इंतज़ार में थीं। जब उन्होंने अपनी परीक्षा पास की थी तब भी उन्हें लोगों का बहुत साथ मिला था।
MP: Aanchal Gangwal,a tea seller's daughter,makes it to flying branch of Air Force, being the only candidate from MP to clear the admn test for the yr. Says, 'When I was in class 12 I was inspired with Armed Forces' rescue ops during Uttarakhand flood. So decided to join defence. pic.twitter.com/xVKheOfcZ0
— ANI (@ANI) June 23, 2018
अब आखिरकार वो एयरफोर्स पायलट के तौर पर नियुक्त हो गई हैं। उनके पिता सुरेश गंगवाल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'आंचल की कमिशनिंग हमारे लिए गर्व का मौका है, लेकिन हम वहां जा नहीं पाए (एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल) क्योंकि कोरोना वायरस के चलते कई प्रतिबंध हैं। '
24 साल की आंचल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर अपना काम शुरू किया है।
आंचल के पिता ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा से ही भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनना चाहती थी। दरअसल, 2013 में आई केदारनाथ आपदा के समय जिस तरह से भारतीय डिफेंस फोर्सेस ने वहां फंसे लोगों की रक्षा की थी उसे देखकर आंचल के मन में वायुसेना से जुड़ने का ख्याल आया था। बस इसके बाद आंचल अपने पहले मिशन को पूरा करने में जुट गईं। आंचल ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) की परीक्षा छठवें अटेम्पट में निकाली, लेकिन वो कभी भी असफलता से निराश नहीं हुईं।
आंचल एक कम्प्यूटर साइंस ग्रैजुएट हैं और एयरफोर्स से जुड़ने से पहले वो एमपी पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। आंचल ने कहा कि वो हमेशा से ये सपना देखती थीं कि वो यूनिफॉर्म में अपने माता-पिता के सामने खड़ी हैं।
सोशल मीडिया पर अब लोग आंचल की तारीफ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आंचल का हौसला बढ़ाया है।
रौशन थी धरती तुझसे, अब रौशन होगा आसमां भी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2020
दुआओं पर परवाज करो, रौशन कर दो जहां भी।
अंधेरों को चीरकर फिर एक बेटी 'आंचल' ने रच दिया है इतिहास
ऐसे ही बढ़ती रहें बेटियां, यही तो हैं हम सबका गौरव और अभिमान भी।
बेटी आंचल को स्नेह और आशीर्वाद! माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई! pic.twitter.com/juZYfdCVZZ
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी आंचल के लिए ट्वीट किया है।
Kudos to Aanchal Gangwal, a tea seller's daughter from Neemuch district in Madhya Pradesh who got commissioned into Indian Air Force as an officer. She also topped the IAF academy and bagged the President's Plaque. Women's empowerment is the way forward. pic.twitter.com/DPgJGeoonm
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 23, 2020
इसे जरूर पढ़ें- Inspiring Woman: प्रियंका शुक्ला अपने जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर ऐसे बनीं डॉक्टर से आईएएस ऑफिसर
और तो और लोग आंचल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जोड़कर देख रहे हैं। आखिर दोनों के बीच चाय वाला कनेक्शन जो है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई ट्वीट्स मिल जाएंगे जो आंचल को बधाई दे रहे हैं।
चाय वाले के राज में चाय वाले की बेटी बनी, वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर..#TuesdayThoughts #TuesdayMotivation #tuesdayvibes #Anchalgangwal#AatmanirbharBharat@BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/5wLDYjrHcq
— amit pradhan (@amitpradhaan) June 23, 2020
आंचल की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए अंगद बेदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।
View this post on Instagram
आपको बताते चलें कि अंगद बेदी इस वक्त जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में दिखने वाले हैं। ये फिल्म एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित हैं जो कारगिल युद्ध की एकलौती महिला पायलट थीं।
आंचल ने ये साबित किया है कि सपनो को अगर उड़ान भरने दी जाए तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जहां आज सोशल मीडिया पर आंचल की जीत की खुशी मनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर आंचल ये सबक भी देती हैं कि अपने आस-पास की निगेटिविटी को दरकिनार करते हुए हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रेरणा कहीं से भी आ सकती है और हमें बस अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है। आंचल की इस जीत पर हरजिंदगी की तरफ से उन्हें बधाई और आने वाले वक्त के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।