चायवाले की बेटी बन गई IAF पायलट, केदारनाथ त्रासदी से मिली थी वायुसेना से जुड़ने की प्रेरणा

मध्यप्रदेश की आंचल गंगवाल ने महज 24 साल की उम्र में एयरफोर्स पायलट बनकर दिखाया है। आंचल के पिता चाय की दुकान चलाते हैं और अब उनकी बेटी फाइटर प्लेन उड़ाने वाली है।

best success story of anchal gangwal

कहते हैं हिम्मत और लगन के आगे कुछ भी नहीं टिकता। ये बातें कई लोगों के लिए बस कल्पना मात्र रह जाती हैं, लेकिन कई इसे वाकई सच कर दिखाते हैं। हमने न जाने कितनी बार ऐसा देखा और सुना है कि किसी व्यक्ति ने दुनिया भर की कठिनाइयों को पार करने के बाद भी अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और सफलता हासिल की। कुछ ऐसा ही किस्सा एक बार फिर सामने आया है। ये मामला है आंचल गंगवाल का। हो सकता है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ ये नाम आपने देखा हो। वो इसलिए क्योंकि आंचल ने गौरवान्वित करने वाला काम जो किया है।

मध्यप्रदेश की बेटी आंचल ने एयरफोर्स पायलट बनकर अपने सपनों को साकार किया है। उनकी जीत इसलिए और खास है क्योंकि आंचल एक चायवाले की बेटी हैं। आंचल के घर वालों के पास कई बार उनकी फीस भरने के लिए पैसे भी नहीं होते थे। आंचल के पिता कई बार फीस भरने के लिए पैसे उधार लेते थे तो कई बार वो शहर से बाहर होने का बहाना बनाते थे। नीमच के बस स्टैंड पर अपनी चाय की दुकान चलाने वाले आंचल के पापा बस अपनी बेटी को आगे बढ़ते देखना चाहते थे और उसके लिए वो खुद भी बहुत मेहनत करते थे।

neemuch anchal gangwal

इसे जरूर पढ़ें- कारगिल युद्ध की अकेली महिला पायलट गुंजन सक्सेना, अपनी अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर निभा रही हैं इनका किरदार

2018 में आंचल ने भारतीय एयरफोर्स का एग्जाम पास कर लिया था और फिर वो अपनी पोस्टिंग के इंतज़ार में थीं। जब उन्होंने अपनी परीक्षा पास की थी तब भी उन्हें लोगों का बहुत साथ मिला था।

अब आखिरकार वो एयरफोर्स पायलट के तौर पर नियुक्त हो गई हैं। उनके पिता सुरेश गंगवाल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'आंचल की कमिशनिंग हमारे लिए गर्व का मौका है, लेकिन हम वहां जा नहीं पाए (एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल) क्योंकि कोरोना वायरस के चलते कई प्रतिबंध हैं। '

24 साल की आंचल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर अपना काम शुरू किया है।

ऐसे मिली एयरफोर्स से जुड़ने की प्रेरणा-

आंचल के पिता ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा से ही भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनना चाहती थी। दरअसल, 2013 में आई केदारनाथ आपदा के समय जिस तरह से भारतीय डिफेंस फोर्सेस ने वहां फंसे लोगों की रक्षा की थी उसे देखकर आंचल के मन में वायुसेना से जुड़ने का ख्याल आया था। बस इसके बाद आंचल अपने पहले मिशन को पूरा करने में जुट गईं। आंचल ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) की परीक्षा छठवें अटेम्पट में निकाली, लेकिन वो कभी भी असफलता से निराश नहीं हुईं।

आंचल एक कम्प्यूटर साइंस ग्रैजुएट हैं और एयरफोर्स से जुड़ने से पहले वो एमपी पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। आंचल ने कहा कि वो हमेशा से ये सपना देखती थीं कि वो यूनिफॉर्म में अपने माता-पिता के सामने खड़ी हैं।



सोशल मीडिया पर अब लोग आंचल की तारीफ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आंचल का हौसला बढ़ाया है।


इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी आंचल के लिए ट्वीट किया है।

इसे जरूर पढ़ें- Inspiring Woman: प्रियंका शुक्ला अपने जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर ऐसे बनीं डॉक्टर से आईएएस ऑफिसर

और तो और लोग आंचल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जोड़कर देख रहे हैं। आखिर दोनों के बीच चाय वाला कनेक्शन जो है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई ट्वीट्स मिल जाएंगे जो आंचल को बधाई दे रहे हैं।


आंचल की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए अंगद बेदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।



आपको बताते चलें कि अंगद बेदी इस वक्त जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में दिखने वाले हैं। ये फिल्म एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित हैं जो कारगिल युद्ध की एकलौती महिला पायलट थीं।



आंचल ने ये साबित किया है कि सपनो को अगर उड़ान भरने दी जाए तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जहां आज सोशल मीडिया पर आंचल की जीत की खुशी मनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर आंचल ये सबक भी देती हैं कि अपने आस-पास की निगेटिविटी को दरकिनार करते हुए हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रेरणा कहीं से भी आ सकती है और हमें बस अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है। आंचल की इस जीत पर हरजिंदगी की तरफ से उन्हें बधाई और आने वाले वक्त के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP