बिहार की बेटी टीनू सिंह कल तक एक आम महिला थी। हालांकि उनकी मेहनत ने उनकी पूरी लाइफ को बदल दिया है। बिहार की रहने वाली टीनू ने दिन रात पढ़ाई करके एक साथ करीब 5 सरकारी नौकरी का एग्जाम पास कर लिया है। कई लोग इस बात को सुनकर हैरान हो रहे हैं। हालांकि यह पूरे तरीके से सच है।
टीनू ने अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं का एग्जाम दिया था। अब एक साथ उन्होंने करीब 5 एग्जाम को क्लियर कर लिया है। टीनू बिहार की जमुई जिला की रहने वाली हैं। बता दें कि महज 2 दिनों में ही टीनू को 5 सरकारी नौकरी का ऑफर मिला है। जहां लोग सालों तैयारी करने के बाद भी एक एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते हैं। आज उन्होंने 5 सरकारी नौकरी को क्लियर करके सभी को हैरान कर दिया है।
टीनू सिंह के पिता मुन्ना कुमार सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात है। वहीं उनकी मां हाउसवाइफ है। हालांकि टीनू की मां भी पढ़ी- लिखी है। ऐसे में उनकी मां का सपना था कि उनकी बेटी बीपीएससी की अधिकारी बनें। टीनू ने भी कम उमर से अपनी मां का सपना पूरा करना चाहा। उसने काफी मेहनत की और 22 दिसंबर को उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर का पद मिला। वहीं 2 दिनों में उन्हें और भी पद के नौकरी का ऑफर मिला।
इसे भी पढ़े: Success Story: देश सेवा के लिए अंजली ने छोड़ी लाखों की नौकरी, दूसरे प्रयास में हासिल की चौथी रैंक
इसे भी पढ़े: IAS Success Story: कभी बचपन में चराती थीं भैंस, जानिए आईएएस अधिकारी C Vanmathi की बेहद इंस्पायरिंग जर्नी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीनू सिंह ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की पोस्ट को स्वीकार किया है। अब वह इसी पद पर काम करने वाली हैं। उनका कार्यालय पटना सचिवालय में होगा। उनकी इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार काफी ज्यादा खुश है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit- Tinu Singh Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।