BPSC Exam Topper: मेहनत किसी की मोहताज नहीं होती। इस कहावत को अंजली जोशी ने सच कर दिखाया है। पटना की रहने वाली अंजली ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह एनआइटी जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद ढ़ाई साल तक एक बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की। लेकिन इस नौकरी से अंजली को संतुष्टि नहीं मिली और वह अपने बचपन के सपने को पूरा करने में लग गई। इसलिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ परीक्षा की तैयारी में जुट गई।
दूसरी बार दिया BPSC संयुक्त परीक्षा, हासिल की चौथी रैंक
BPSC की 67 वीं संयुक्त परीक्षा में उन्हें 439 वीं रैंक हासिल हुई थी और तब उन्हें एपीओ का पद मिला था। लेकिन 68वीं BPSC की संयुक्त परीक्षा में दूसरी बार अंजली ने लंबी छलांग लगते हुए चौथी रैंक प्राप्त की। इस बार उन्हें ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार का पद मिला है। अंजली परीक्षा के बारे में बताते हुए कहती हैं कि अधिकतर तैयारी 67वीं परीक्षा में ही हो गई थी। हालांकि 68वीं संयुक्त परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव हुए थे। इस बार एग्जाम में निबंध का एक ऑप्शन जुड़ गया था। अंजली को ऐसा लगता है कि शायद इन्हीं कारणों की वजह से परीक्षा में उछाल आया है। अंजली न कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। (हायर एजूकेशन के लिए इन टिप्स को फॉलो करें)
इसे भी पढ़ें- IAS Success Story: कभी बचपन में चराती थीं भैंस, जानिए आईएएस अधिकारी C Vanmathi की बेहद इंस्पायरिंग जर्नी
कैसे करें परीक्षा की तैयारी
परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए अंजली ने बताया कि आज पढ़ाई को प्रेशर में लेकर न करें। तैयारी के लिए क्वेश्चन बैंक को रट लें और इसका एक मैप बनाएं। रफ मैप बनाने के बाद क्वेश्चन बैंक से जुड़े सभी टॉपिक की शार्ट नोट्स बनाएं। इसके साथ ही लिखने की प्रैक्टिस भी करें, जिससे आपकी स्पीड बनेगी। अपने लेखन-शैली (एजूकेशन लोन) पर विशेष रूप से काम करें। इसके अलावा आप खुद को तैयार करने के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें और नियमित पढ़ाई करें और कल पर कुछ नहीं छोड़ें।
अंजली जोशी का अगला लक्ष्य UPSC
अंजली ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य यूपीएससी एग्जाम है। अब पूरी तैयारी के साथ UPSC एग्जाम देना है।
इसे भी पढ़ें- IAS Taskeen Khan जीत चुकी हैं ब्यूटी पेजेंट, जानें क्यों लिया अफसर बनने का फैसला
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों