जिंदगी हमें काफी कुछ सिखाती हैं। कुछ लोगों के लिए लाइफ काफी आसान होती हैं तो कुछ लोगों के लिए लाइफ काफी मुश्किल होती हैं। हालांकि लाखों मुश्किलों के बाद भी कुछ लोग इतनी मेहनत करते हैं कि उन्हें कामयाबी मिल ही जाती हैं। ऐसी ही कहानी है आईएएस अधिकारी सी वनमती की। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
कभी बचपन में चराती थी भैंस
तमिलनाडु की सी वनमती की लाइफ में इतनी आसान नहीं थी। बचपन में वह भैंस चराती थी तो वहीं बड़ी होकर पढ़ाई के साथ नौकरी की और फिर बनी आईएएस अधिकारी। ऐसे में अगर आप भी अपनी लाइफ से परेशान है तो आपको एक बार सी वनमती की लाइफ जर्नी के बारे में जरूर जानना चाहिए।
सी. वनमती की लाइफ जर्नी
सी. वनमती बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली हैं। वह अपने जिली की जिला कलेक्टर से काफी अधिक प्रभावित हुआ करती थी। वह उनकी तरह बनना चाहती थी और अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती थी।
यह भी पढ़ें-IAS Taskeen Khan जीत चुकी हैं ब्यूटी पेजेंट, जानें क्यों लिया अफसर बनने का फैसला
कैसे बनी आईएएस अधिकारी
हालांकि 12वीं के बाद उनका पूरा परिवार यह चाहता था कि वह शादी कर लें। हालांकि उन्होंने शादी के लिए साफ तरीके से मना कर दिया था। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वह नौकरी करने लगी ताकि वह अपने परिवार की मदद कर सकें। वह नौकरी के साथ ही अपनी आगे की पढ़ाई भी करती थी। सी वनमती की मेहनत ने रंग दिखाया और उन्होंने दूसरे बार में ही अपना एग्जाम क्लियर कर लिया।
यह भी पढ़ें-देश के सभी IAS अधिकारियों के बॉस कौन होते हैं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों