Vineeta Singh Biography:शार्क टैंक के नए सीजन की शुरुआत के साथ ही चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। कोई शो में आने वाले कंटेस्टेंट की बात कर रहा है तो कई जजेस की। शार्क टैंक के तमाम जजेस की सूची में विनीता सिंह (vineeta singh) का नाम भी शामिल है। विनीता सिंह ने कहां से पढ़ाई की है, उन्होंने नौकरी क्यों छोटी और खुद का बिजनेस कैसे खड़ा करा, जैसे तमाम सवालों का जवाब हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।
कहां से की है पढ़ाई (Vineeta Singh Education)
विनीता सिंह की लिंकडन पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिल्ली, आर के पुरम स्कूल से पढ़ाई की है। वहीं अगर ग्रेजुएशन की बात करें तो उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मदरास के बीटेक की है। बीटेक के बाद विनीता ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की है।
क्यों नहीं की नौकरी
द वीक के पेज पर जगह बना चुकी विनीता सिंह को आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई करने के दौरान उन्हें 1 करोड़ के पैकेज की नौकरी मिली थी। 23 साल की उम्र में 1 करोड़ की नौकरी मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है जिसे विनीता ने मना किया।
उस समय किसी के लिए भी इस बात को पचाना आसान नहीं था लेकिन विनीता ने फैसला लिया। यही कारण है कि आप उनके पास आज खुद की कपंनी है जो उन्हे काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। शार्क टैंक शो से भी विनीता अच्छी कमाईकर रही हैं।
खुद की कपंनी खड़ी की
View this post on Instagram
विनीता सिंह को बिजनेस की राह में बहुत कठिनाई हुई लेकिन उन्होंने अपना राह जारी रखी। लगातार रिसर्च करने के बादल उन्होंने कॉस्मेटिक क्षेत्र में क्वालिटी की बहुत जरूरत है समझ कर कदम रखा। पैसे और फंड की मदद से शुगर नाम की कपंनी की शुरुआत की और कपंनी को अर्श से फर्श तक पहुंचाया। आज शुगर कंपनी में 1500 लोग काम कर रहे हैं जिसमें अधिकतर महिलाएं। (गोदरेज कंपनी बनी हर घर में फेवरेट ब्रांड)
इसे भी पढ़ेंःसिर्फ 5,000 रुपये में शुरू किया था गीता ने अपना बिजनेस, शार्क टैंक शो में मिली खास पहचान
तो ये थी विनीता सिंह से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और बिजनेस वुमन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में जरूर लिखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram/Vineeta Singh
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों