दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC एग्जाम भी है। इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए कई स्टूडेंट सपना देखते हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल है। IPS सोनाली परमार ने साल 2021 में अपने पहले अटेंप्ट में UPSC एग्जाम को क्लियर करके दिखाया था।
IPS सोनाली परमार ने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की है?
IPS सोनाली परमार भोपाल की रहने वाली हैं। सोनाली परमार के पिता डॉ. राजेंद्र परमार एग्रीकल्चर विभाग में अधिकारी हैं और सोनाली की मां अर्चना परमार एग्रीकल्चर विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। सोनाली परमार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की थी।(Tina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स)
सोनाली का फैमिली बैकग्राउंड एग्रीकल्चर था इसलिए उन्हें भी एग्रीकल्चर की तरफ इंटरेस्ट था। सोनाली ने जबलपुर विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन पूरी की है।
इसे जरूर पढ़ें- IPS Anshika Verma इंजीनियरिंग करने के बाद ऐसे बनीं आईपीएस
UPSC क्रैक करना बचपन से IPS सोनाली परमार का था सपना
बचपन से ही देश IPS सोनाली परमार देश के लिए कुछ करना चाहती थी। सोनाली ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बचपन से ही अपने घर में कई अफसरों की के बारे में सुना था और इस वजह से उन्होंने बचपन में ही आईएएस या आईपीएस बनने का सपना देख लिया था। इसके लिए वह दिन-रात पढ़ाई करती रहती थीं। UPSC एग्जाम पास करने का उनका लक्ष्य स्पष्ट था। वह लगभग 14 घंटे तक पढ़ाई करती थीं और खुद को करंट अफेयर्स से अपडेट रखने के लिए वे रोजाना अखबार जरूर पढ़ती थीं।इसे भी पढ़ेंःआईएएस सौम्या शर्मा बिना कोचिंग लिए कैसे बनीं अफसर? जानें
कब किया IPS सोनाली परमार ने UPSC एग्जाम को क्रैक?
सोनाली परमार ने UPSC परीक्षा 2021 में 187 वीं रैंक हासिल की थी। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस एग्जाम को क्रैक किया और देश में अपनी पहचान बनाई।
हमारे देश की सभी लड़कियों के लिए IPS सोनाली परमार एक इंस्पिरेशन हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों