IPS Anshika Verma इंजीनियरिंग करने के बाद ऐसे बनीं आईपीएस

IPS Anshika Verma Success Story: आईपीएस अंशिका वर्मा का सफरनामा बहुत इंस्पायरिंग है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प जानकारी। 

 
ips anshika verma

IPS Anshika Verma Success Story:कुछ समय पहले ही यूपीएससी का रिजल्ट आया है। ऐसे में आईएएस और आईपीएस अफसरों की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। साल 2020 में आईपीएस अफसर बनीं अंशिका वर्मा की कहानी भी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। आइए जानते हैं कि आखिर आईपीएस अंशिका वर्मा ने इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे यूपीएससी क्लियर किया।

IPS Anshika Verma के बारे में जानें

अंशिका वर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा नोएडा से पूरी की और इसके बाद नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की।

इंजीनियरिंग करने के बाद क्लियर किया यूपीएससी

आईपीएस अंशिका वर्मा ने इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने का फैसला लिया। पहले अटेम्प्ट में वो परीक्षा क्लियर नहीं कर पाईं, लेकिन दूसरे अटेप्ट में उन्होंने एग्जाम क्लियर कर दिया। उन्होंने 136 रैंक हासिल की थी। आईपीएस अंशिका वर्मा को लोग बहुत पसंद करते हैं और उनके द्वारा साझा किए गए टिप्स को फॉलो करते हैं।

बिना कोचिंग लिए बनीं आईपीएस

आईपीएस अंशिका वर्मा ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा को क्लियर किया था। उन्होंने खुब जमकर मेहनत की। पहले अटेम्प्ट से बहुत कुछ सीखा। मेहनत का ही परिणाम है कि वो आज आईपीएस हैं। इन दिनों अंशिका यूपी कैडर का हिस्सा हैं।

सोशल मीडिया स्टार हैं IPS Anshika

आईपीएस अंशिका वर्मा को इंस्टाग्राम पर 182 हजार लोग फॉलो करते हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई हर फोटो और वीडियो पर लोग जमकर प्यार दिखाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः आईएएस प्रीति बेनीवाल बिना कोचिंग लिए कैसी बनीं अफसर? बहुत खास है जर्नी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: AnshikaVerma /Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP