IAS Success Story: कौन है दीक्षिता जोशी? जिन्होंने बिना कोचिंग क्रैक की परीक्षा और बन गई आईएएस अफसर

 Success Story: आईएएस दीक्षित जोशी की कहानी हर एक यूपीएससी एस्पिरेंट के लिए रोल मॉडल है। इस आर्टिकल में जानें उनकी सफलता की कहानी।

how to possible clear UPSC without coaching

Women Success Story:संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों लोग यूपीएससी का एग्जाम देते हैं। इस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारे बच्चे कोचिंग में एडमिशन लेते और तैयारी करते हैं और परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन इनमें से बहुत कम ही लोग हैं जो इस एग्जाम को क्रैक कर पाते हैं। इसमें वह विद्यार्थी शामिल होते हैं जो दिन रात मेहनत कर खून-पसीना एक कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सेल्फ स्टडी से इस परीक्षा को क्रैक किया।

उत्तराखंड की बेटी दीक्षिता जोशी ने बिना कोचिंग किए इस परीक्षा को क्रैक कर आईएएस अधिकारी बनीं। आइए जानते हैं जिनके सक्सेज की कहानी।

आईएएस दीक्षिता जोशी की रैंक

dikishita joshi story

आईएएस दीक्षिता जोशी ने साल 2022 में अपने पहले प्रयास से ऑल इंडिया रैंक 58 के साथ परीक्षा पास की थी। उनके पिता आई के पांडे नैनीताल में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बिना कोचिंग किए इस रैंक को हासिल किया था। आईएएस अधिकारी दीक्षिता अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता और अपनी मेहनत को अहम भूमिका देती हैं।

आईएएस दीक्षिता जोशी ने कहां से की पढ़ाई

dikshita joshi success story

दीक्षिता की माता इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं। हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से उन्होंने 10वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए जीबी पंत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। आईआईटी मंडी से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी में लग गई और पहले प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर आईएएस अधिकारी बन गई।

इसे भी पढ़ें- कहानी एक ऐसी महिला आईएएस अधिकारी की जिसका 48 घंटे में हुआ था दो बार ट्रांसफर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram, Google

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP