herzindagi
womens story

IAS Success Story: 10वीं-12वीं में हुईं फेल, फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC एग्जाम

अंजू शर्मा एक ऐसी आईएएस अधिकारी जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ की ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने उनकी लाइफ को बदल कर रख दिया। <div>&nbsp;</div> &nbsp; &nbsp; &nbsp;
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 19:38 IST

जीवन में हुई गलतियों से अगर हम सभी सीख लें तो आगे चलकर जीवन में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इंसान जीवन में तमाम सफलता हासिल करना चाहता है लेकिन जब कभी सफलता के बीच इंसान के हाथ असफलता हाथ लगती है तो वह परेशान होकर हार मान लेता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी असफलताओं से सीखकर देश की कठिन परीक्षा यूपीएससी को पहले अटेम्प्ट में क्लियर किया। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं उस महिला के बारे में जो 10वीं और 12वीं में फेल हो गईं थी। लेकिन आज वह एक आईएएस ऑफिसर है।

10 वीं 12 वीं में हो गई थी फेल

anju sharma success story

आईएएस अंजू शर्मा 10वीं कक्षा में केमिस्ट्री के प्री-बोर्ड और 12वीं कक्षा में इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल हो गई थी। अंजू शर्मा अपने एक इंटरव्यू में कहती हैं कि उन्होंने फेल होने के बाद पढ़ाई को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्री-बोर्ड एग्जाम को क्लियर (एजूकेशन लोन लेने के लिए करें ये काम) करने के लिए मेरे पास बहुत अध्याय थे। इसलिए मैंने घबराने और परेशान होने की जगह अपनी तैयारी पर फोकस किया। इसके आगे अंजू ने कहा कि मेरे आस-पास के सभी लोग इस बात पर जोर देते थे कि कक्षा 10 और 12वीं की परफॉर्मेंस कितना जरूरी है। यह हमारी हाई क्वालिफिकेशन पर डिपेंड होता है।

इसे भी पढ़ें- IAS Success Story: कभी बचपन में चराती थीं भैंस, जानिए आईएएस अधिकारी C Vanmathi की बेहद इंस्पायरिंग जर्नी

फेल होने के बाद सीखा सबक और क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम

IAS anju sharma

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंजू ने जयपुर से बीएससी और एमबीए की पढ़ाई पूरी की और कॉलेज के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। उसके बाद अंजू शर्मा ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की सही रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई शुरू की। आईएएस अधिकारी बनने के बाद साल 1991 में अंजू शर्मा ने राजकोट में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया। वर्तमान समय अंजू एजुकेशन डिपार्टमेंट, गुजरात में मुख्य सचिव के रूप में काम कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें- बिहार की टीनू सिंह ने घरवालों का नाम किया रोशन, एक साथ किया 5 सरकारी नौकरी का एग्जाम पास

UPSC एग्जाम क्लियर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आईएएस अजू शर्मा कहती हैं कि जब वह फेल हो गई । तब उन्होंने यह सीखा कि किसी भी काम को कल के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक और सबक लिया कि परीक्षा के निकट आने पर तैयारी न करें बल्कि शुरुआती समय से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।