बाला देवी विदेशी फुटबॉल क्लब में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी

29 साल की भारतीय महिला फुटबॉल प्लेयर बाला देवी विश्व के जानी-मानी स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ खेलने का मौका हासिल किया है।

bala devi first indian female footballer contract foreign rangers club

स्पोर्ट्स एक ऐसा फिल्ड है जहां पुरुषों का ही दबदबा माना जाता है। खास कर ये भारत में अधिक देखा जाता है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में जिस तेजी के साथ महिलाओं ने भी स्पोर्ट्स में दमखम दिखया है वो काबिले ताफिफ है। हाल में ही भारतीय महिला फुटबॉल टीम की प्लेयर बाला देवी ने एक नया कृतिमान रचा है। भारतीय महिला फुटबॉल प्लेयर बाला देवी विश्व के जानी-मानी स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ खेलने का मौका हासिल किया है। बाला देवी ऐसी पहली भारती महिला फुटबॉल प्लेयर है जो फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ जुड़ी है।

इसे भी पढ़े:ये लेडी डॉक्टर बेटी के जन्म होने पर नहीं लेती कोई भी फीस, नर्सिंग होम में बंटवाती हैं मिठाईयां

bala devi first indian female footballer to contract with foreign rangers club inside

यूरोप में फुटबॉल क्लब रेंजर्स दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब माना जाता है। 29 साल की बाला देवी के साथ इस क्लब ने 18 महीने का करार किया है। बाला भारतीय महिला टीम के के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी है। बाला ने 58 मैचों में भारत के तरफ से 52 गोल किए है। इससे पहले बाला देवी भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी है।

एक मीडिया संस्था से बात करते हुए बाला देवी ने फुटबॉल को लेकर कई जवाब दिए। बाला कहती है कि "जब हम बच्चे थे तब टेलीविजन पर या यूट्यूब पर यूरोपीय फुटबॉल मैच को देखती थी, और खुद को इस तरह की यूरोप में खेलने का सपना देखती थी। अब जब मुझे यह मौका मिला है तो, मैं इसे दोनों हाथों से पकड़ना चाहता हूं और देश को दिखाउंगी कि हम महिला खिलाड़ी अगर कड़ी मेहनत करें और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें तो सब अच्छा हो सकता है।

bala devi first indian female footballer to contract with foreign rangers club inside

आपको बता दे की बाला देवी ने पहली बार 15 साल की उम्र में भारत के लिए पहला मैच खेला था। तब से लेकर आज तक बाला ने कभी पिछले मुड़ के नहीं देखा और हमेशा आगे बढ़ती रही। मणिपुर से आने वाली बाला देवी भारतीय महिला फुटबॉल टीम के लिए कई बार मैच जीता चुकी है। बाला देवी दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी भी है।

बाला देवी आक्गे कहती है कि ' मैं चाहती हूं कि भारतीय टीम से ऐसे और भी खिलाड़ी आए जो देश के लिए नाम कमाएं'। अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो ज़रूर हमें सफलता मिलेगी, बस ज़रूरी है अपने गेम्स पर ध्यान देने की।

bala devi first indian female footballer to contract with foreign rangers club inside

वही अपने बारे में बाला देवी का सोचना है कि मैं वास्तव में यह वर्णन नहीं कर सकता कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यूरोप में खेलना हमेशा से मेरे लिए एक सपना रहा है, और अब यह सच हो गया है। हम सभी इतिहास, विरासत और संस्कृति के बारे में जानते हैं कि रेंजर्स जैसा क्लब इसके साथ काम करना और खेलना कितना मायने रखता है।

इसे भी पढ़े:मिलिए पुरुष दल को लीड करने वाली भारत की पहली महिला ऑफिसर कैप्टन तानिया शेरगिल से

bala devi first indian female footballer to contract with foreign rangers club inside

इस साल के अंत में फीफा अंडर -17 विश्व कप होने वाला है जिसे लेकर बाला ने युवाओं को संदेश देते हुए बाला ने कहा, "कड़ी मेहनत से खेलें, अपने लिए खेलें, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने देश के लिए खेलें, क्योंकि 'भारत की जर्सी' ऐसे ही किसी को नहीं मिलाती है।

Image Credit: Google

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP