herzindagi
why you should not use mobile phone at night

रात को लेट कर घंटो चलाते हैं फोन, तो जरूर पढ़ें इससे होने वाले ये गंभीर नुकसान

देर रात तक आप भी अगर फोन चलाते हैं तो आज से ही इस आदत को बदल दीजिए वरना आपकी सेहत का बेड़ा गर्क हो सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-21, 11:20 IST

Using Mobile Phone Is Harmful At Night:स्मार्टफोन के इस जमाने में लोगों का आधा से ज्यादा वक्त स्क्रीन पर ही गुजरता है। बच्चे, बूढ़े हो या जवान हर कोई घंटो मोबाइल फोन से चिपका रहता है। कुछ लोग तो देर रात तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं,  क्योंकि ये आपकी हेल्थ को चौपट कर सकता है। आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आइए जानते हैं देर रात तक मोबाइल फोन चलाने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

आंखों को नुकसान

vision loss

इससे आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। फोन से निकलने वाली रोशनी से रेटीना पर असर पड़ता है। रेटिना सिकुड़ जाती है और इस कारण विजन कमजोर हो जाती है।

इसके कारण आंखों में ड्राइनेसकी समस्या भी होती है, हमारी टियर ग्लैंड आंखों को पर्याप्त रूप से लुब्रिकेट करने के लिए आंसू नहीं बना पाते हैं,ऐसे में आंखों की गंदगी साफ नहीं होती है जिसके कारण आंखों में जलन और भारीपन की समस्या होती है।

चिंता और तनाव

देर रात तक मोबाइल फोन चलाने वाले पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं इस कारण उनका पूरा दिन खराब और आलस भरा जाता है। काम में मन नहीं लगता है, परिणामस्वरूप लोग चिंता और तनाव के शिकार हो जाते हैं।

अनिद्रा

देर रात तक फोन चलाने से व्यक्ति अनिद्रा का शिकार हो जाता है। फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट मेलाटोनिन हार्मोन स्राव को प्रभावित करती है,इससे नींद न आने की समस्या हो जाती है।

यह भी पढ़ें-तनाव से ना हों परेशान, बस बदल दें अपनी यह आदतें

मोटापा

weight loss

देर रात तक फोन चलाने वाले लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। अक्सर देर रात तक जागने से भूख ज्यादा लगती है। इस दौरान हम कुछ न कुछ अनहेल्दी खाते ही रहते हैं। जिसकी वजह से आपका वजन (अचानक से वजन कम क्यों होता है) तेजी से बढ़ सकता है। वहीं नींद की कमी के चलते ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल में वृद्धि जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं।

यह भी पढ़ें-Fatigue Causes: महसूस हो रही है ज्यादा थकान, तनाव हो सकता है इसकी वजह

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।