herzindagi
why breast leak during pregnancy

कभी सोचा है प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट लीक क्यों होते हैं? एक्सपर्ट से जानें जवाब

प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट लीकेज से परेशान है? घबराएं नहीं! इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट बता रहे हैं मिल्‍क निकलने के कारण, कब यह नॉर्मल है और शिशु के जन्म से इसका क्या संबंध है। यहां से पूरी जानकारी जानें।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 18:42 IST

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं और आपके मन में भी ऐसे कई सवाल आ रहे हैं जैसे कि "क्या प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट में दूध आना नॉर्मल है?", "क्या प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट लीक होने का मतलब दूध की अच्छी आपूर्ति है?" या "क्या प्रेग्नेंसी ब्रेस्ट लीकिंग का मतलब शिशु का जन्म जल्दी हो रहा है?" तो आप अकेली नहीं हैं। यह एक बहुत ही नॉर्मल जिज्ञासा है, जो कई प्रेग्‍नेंट महिलाओं को होती है। यह आर्टिकल आपकी इन सभी जिज्ञासाओं को शांत करने में मदद करेगा। आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और जानी-मानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा आपको इन सभी जरूरी सवालों के जवाब देंगी और विस्तार से बताएंगी कि आखिर कुछ महिलाओं को प्रेग्‍नेंसी में ब्रेस्‍ट लीक क्यों होते हैं।

प्रेग्‍नेंसी के आखिरी महीनों में ब्रेस्‍ट लीकेज होना काफी आम है। ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। कई बार ब्रेस्‍ट टिशू के बढ़ने से भी यह समस्या हो सकती है। इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि प्रेग्‍नेंसी के दौरान ब्रेस्‍ट से लीकेज होना बिल्कुल नॉर्मल प्रोसेस है। आप इसे कपड़ों पर लगने से बचाने के लिए ब्रेस्‍ट पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। लेकिन, अगर आपको ब्रेस्‍ट लीकेज के साथ-साथ बुखार, ठंड लगना या दर्द जैसे कोई और लक्षण भी महसूस हों, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये किसी अन्य समस्या का संकेत हो सकते हैं।

डॉक्‍टर चंचल शर्मा के अनुसार, प्रेग्‍नेंसी के दौरान ब्रेस्‍ट से लीकेज होना नॉर्मल प्रोसेस है। कुछ महिलाओं में लीकेज कई कारणों से हो सकती है, जिनमें से कुछ कारण नीचे दिए गए हैं।''

हार्मोनल बदलाव

शरीर में मिल्‍क बनाने और बाहर निकालने के लिए अलग-अलग हार्मोन जिम्‍मेदार होते हैं। प्रेग्‍नेंसी के दौरान इन हार्मोन्‍स का प्रोडक्‍शन नॉर्मल से कई गुना बढ़ जाता है। इसमें, प्रोलैक्टिन हार्मोन मिल्‍क बनाने का काम करता है, जबकि ऑक्सीटोसिन हार्मोन का लेवल बढ़ने से ब्रेस्‍ट से लीकेज शुरू हो जाती है। यह शरीर का शिशु के लिए नेचुरल तैयारी का हिस्सा है।

breasts leakage due to Hormonal changes

एक्साइटमेंट

कई बार सेक्‍शुअल रिलेशन के कारण प्रेग्‍नेंट महिलाओं के ब्रेस्‍ट एक्‍साइटेड हो जाते हैं। इस कंडीशन में शरीर में ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन तेजी से निकलता है, जिसके कारण भी ब्रेस्‍ट से लीकेज शुरू हो सकती है। यह एक नेचुरल प्रतिक्रिया है।

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी न होने पर भी ब्रेस्ट से क्यों होता है डिस्चार्ज? जानें कारण

sexual activity reason for breasts  leaking

कोलोस्ट्रम का बनना

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिला का शरीर हर पड़ाव पर शिशु के जन्म और पोषण के लिए खुद को तैयार करता है। इसी तैयारी का एक जरूरी हिस्सा है पहले मिल्‍क का बनना, जिसे कोलोस्ट्रम कहते हैं। यह बच्चे के पोषण के लिए बहुत जरूरी और पौष्टिक होता है। इसी कोलोस्ट्रम के बनने और जमा होने के कारण प्रेग्‍नेंसी के दौरान ब्रेस्‍ट से लीकेज शुरू हो जाती है।

breasts leaking during pregnancy third trimester

ब्रेस्‍ट लीकेज: शिशु के लिए तैयारी का संकेत

प्रेग्‍नेंसी में ब्रेस्‍ट लीकेज इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपका शरीर अब ब्रेस्‍टफीडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहा है। प्रेग्‍नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में ब्रेस्‍ट टिश्‍यू की ग्रोथ शुरू हो जाती है और थर्ड ट्राइमेस्‍टर तक लीकेज शुरू हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि कई बार शिशु 9 महीने से पहले ही पैदा हो जाते हैं। ऐसे में, यह लीकेज सुनिश्चित करता है कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद तुरंत ब्रेस्‍टफीडिंग कराई जा सके और सही और जरूरी पोषण बिना किसी देरी के मिल सके।

यदि आपके ब्रेस्‍ट से पानी के साथ ब्‍लड भी आता है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें। इस कंडीशन में आपको तुरंत किसी गायनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए, ताकि वह इसकी सही वजह का पता लगा और सही सलाह दे सकें।

इसे जरूर पढ़ें:  ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े इन 6 मिथ्स पर न करें विश्वास

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
प्रेगनेंसी में ब्रेस्‍ट से दूध किस महीने में आता है?
ब्रेस्‍ट से दूध प्रेग्‍नेंसी के 16वें सप्ताह के आस-पास शुरू होता है और आपके जन्म देने के कुछ दिनों बाद तक रहता है।
दूध का बनना कब शुरू होता है?
प्रेग्‍नेंसी के लगभग तीन से चार महीने बाद आपका शरीर कोलोस्ट्रम बनाना शुरू कर देता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।