ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे अक्टूबर ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। जानकारी के अभाव में इससे जुड़े कई ऐसे मिथ्स हैं, जिन्हे महिलाएं सच मान लेती हैं। लेकिन असल में वे मिथ्स पूरी तरह से गलत होते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें अनियमित लाइफस्टाइल, जेनेटिक कारण, ब्रेस्टफीडिंग न करवाना और वजन का अधिक होना शामिल हैं। क्या ब्रेस्ट कैंसर का उम्र से भी कोई संबंध है और क्या यह पूरी तरह ठीक नहीं हो सकता है? ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। यह जानकारी डॉ. धृतिमान मैत्रा, सलाहकार स्तन, एंडोक्राइन और जनरल सर्जन प्रभारी, फोर्टिस हॉस्पिटल, आनंदपुर दे रहे हैं।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर भले ही महिलाओं को अधिक प्रभावित करता हो, लेकिन यह पुरुषों को भी हो सकता है। पुरुषों में यह कैंसर वैसे तो दुर्लभ है, लेकिन अगर पुरुषों को अपने अंदर ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं, तो उन्हें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
अक्सर यह भी माना जाता है कि पोस्ट मेनोपॉज या 70 साल के अधिक उम्र की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है और वहीं यंग एज में भी इसके चांसेज कम होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को किसी भी उम्र में हो सकता है।
कई लोग इस बात पर विश्वास करते है कि अगर आपकी मां के परिवार में यानी की आपकी मैटरनल साइड, ब्रेस्ट कैंसर की हिस्ट्री रही हो, तो ही आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सरता है। लेकिन ऐसा नहीं है। माता और पिता दोनों के परिवार की हिस्ट्री और जेनेटिक कारण, किसी भी महिला में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Breast Cancer Awareness 2022: ब्रेस्ट कैंसर से लोगों को जागरुक करने के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक्स
ब्रेस्ट कैंसर में बेशक ब्रेस्ट को हटाया जाता है लेकिन कई पेशेंट्स ब्रेस्ट कन्सर्वेशन सर्जरी के जरिए दोबारा ब्रेस्ट पा सकते हैं।
ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है। पेशेंट्स के ब्रेस्ट कैंसर, टाइप और स्टेज के आधार पर अन्य ट्रीटमेंट भी मौजूद हैं।
नहीं, अगर ब्रेस्ट कैंसर की सही समय पर पहचान हो जाए और सही ट्रीटमेंट समय पर मिल जाए, तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है और वापिस आने के चांसेज भी बहुत कम होते हैं।
यह भी पढ़ें- Breast Cancer Awareness Month: घर पर कैसे करें Breast Self Examination?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।