हाथ पैर कांपते हैं तो न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत

युवाअवस्था में अगर हांथ पैर में कंपकपी हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं होता है। यह ट्रेमर नाम की बीमारी के संकेत हो सकते हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-11, 14:26 IST
tremor disease sign

Tremor Disease:बुढ़ापे में हाथ पैर में कंपकंपी होना स्वाभाविक है। उम्र के इस पड़ाव पर अक्सर शरीर में कई सारी चीज़ों की कमी हो जाती है जिसके कारण ये सारी समस्याएं होने लगती है। कई बार घबराहट या टेंशन में भी हाथों में कंपकंपी होने लगती है। लेकिन अगर आप युवा हैं और आपके हाथ पैर या शरीर के किसी भी हिस्से में लगातार कंपन हो रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि यह ट्रेमर नाम की बीमारी के संकेत हो सकते हैं। क्या है ट्रेमर? क्यों होता है और क्या हैं इसके लक्षण सब कुछ जानते हैं एक्सपर्ट से। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr Nitin Sethi,Chairman & Senior Consultant - PSRI Institute of Neurosciences,PSRI Hospital

क्या है ट्रेमर बीमारी ?

Tremor Disease cause

एक्सपर्ट के मुताबिक यह एक तरह का नर्वस डिसऑर्डर है जिसमें पहले हाथ पैर में कंपन होता है और बाद में यह कंपन शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलने लगता है। लेकिन सबसे ज्यादा कंपन हाथ में ही देखने को मिलती है। खासकर साधारण काम करते वक्त जैसे गिलास से पानी पीना या जूते के फीते बांधना। शुरू शुरू में कंपन कोई खतरनाक स्थिति नहीं होती है लेकिन समय के साथ यह और खराब हो जाती है। यह समस्या मध्यम और बढ़ती उम्र के लोगों में देखी जाती है, लेकिन ज्यादातर 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग को ही होता है। ऐसे में अगर युवावस्था में आपको ऐसी कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आप न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

ट्रेमर के लक्षण क्या है?

hand shaking

  • हाथ पैर का लगातार कांपना
  • बोलते समय जीभ कंपकंपाना
  • लिखते समय हाथों का कांपना
  • किसी भी चीज को सही ढंग से नहीं पकड़ पाना
  • शरीर के एक हिस्से में बार-बार कंपकंपी होना।
  • चलने फिरने में लड़खड़ाना

ट्रेमर के कारण

इस बीमारी के होने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे बुढ़ापा, चोट लगना, दवाई के साइड इफेक्ट, स्ट्रोक, पार्किंसनस डिजीज, एंग्जायटी। वहीं इसके अलावा यह अनुवांशिकता के कारण भी होते हैं। अगर घर परिवार में यह दिक्कत किसी को है तो बच्चे में यह बीमारी होने के चांस बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें-रात को लेट कर घंटो चलाते हैं फोन, तो जरूर पढ़ें इससे होने वाले ये गंभीर नुकसान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP