आजकल के दौर में शराब पीना बहुत ही आम हो चुका है यू कहे तो यह फैशन बन चुका है। कभी कदर किसी खास मौके पर अगर आप शराब पीते हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन जब आप इसके आदी हो जाते हैं तो इससे शरीर और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है आप कई गंभीर रोगों के चपेट में आ सकते हैं अगर आप भी रेगुलर शराब पीते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप एक महीने तक शराब से छुट्टी ले ले तो इससे आप के शरीर पर क्या असर पड़ता है इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट बिन्नी चौधरी जानकारी दे रही हैं।
1 महीने तक शराब छोड़ देने के फायदे
View this post on Instagram
- लिवर हमारे शरीर का बहुत ही अहम हिस्सा है। यह विषाक्त पदार्थों को संसाधित करने के लिए काफी ज्यादा प्रयास करता है, वहीं जब आप शराब पीते हैं तो इस पर दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप एक महीने तक शराब से छुट्टी ले लें तो आपका लवर बेहतर ढंग से काम करता है। अगर लीवर में कोई डैमेज भी आ रहा हो तो इस गैप के दौरान लिवर हेल्दी हो सकता है।
- 1 महीने तक शराब से छुट्टी ले लेने से आपकी नींद बेहतर हो सकती है आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और आप पूरे दिन ज्यादा ऊर्जावान रहते हैं।दरअसल शराब हमारी स्लीप साइकिल को बुरी तरह से प्रभावित करता है शराब पीने वाले लोगों को अनिद्रा और तनाव की शिकायत हो जाती है।
यह भी पढ़ें-शरीर को इन 5 तरीकों से नुकसान पहुंचाता है चीनी का सेवन
- जैसे-जैसे आपकी नींद में सुधार होता है, वैसे-वैसे आपकी मानसिक स्थिति भी सही हो जाती है। दरअसल जब आप शराब पीते हैं तो आपके नर्वस सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है। इसके कारण चिंता और उदासी की भावनाएं पैदा होती हैं। वहीं जब कोई व्यक्ति शराब छोड़ता है तो उसके अंदर सकारात्मक बदलाव होते हैं। व्यक्ति की याददाश्त और फोकस करने की क्षमता बढ़ती है।
- 30 दिनों तक शराब छोड़ने से आपका मेटाबॉलिज्म सही होता है शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर होते हैं और आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।इससे कई तरह की बीमारियों से होने वाले खतरे को टाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें-सिर्फ कवर चेंज करना काफी नहीं! इतने दिनों में तकिया बदलना भी है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें राय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों