herzindagi
how often should you switch pillows

सिर्फ कवर चेंज करना काफी नहीं! इतने दिनों में तकिया बदलना भी है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें राय

आपको पता है कि तकिये की भी एक एक्सपायरी डेट होती है? जी हां, समय के साथ तकिये में मौजूद फोम या पंख फ्लैट हो जाते हैं, जिसके कारण यह अपना सपोर्ट खो देते हैं। इससे कई तरह की समस्याएं होती है।
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 20:48 IST

तकिया हमारे सोने के लिए बहुत जरूरी होता है। यह हमारी गर्दन और रीढ़ की हड्डी के लिए एक सपोर्ट सिस्टम होता है और हमें अच्छी नींद लेने में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तकिये की भी एक एक्सपायरी डेट होती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही तकिया को बहुत ज्यादा दिनों तक यूज नहीं करना चाहिए। 

कई लोग सोचते हैं कि बस तकिए का कवर बदल देने से तकिया नया हो जाता है, पर ऐसा एकदम भी नहीं है। समय के साथ तकिये में मौजूद फोम या पंख फ्लैट हो जाते हैं और यह अपना सपोर्ट खो देते हैं। इससे गर्दन और पीठ दर्द, सिरदर्द, एलर्जी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसी के साथ चलिए जनरल फिजिशियन डॉ. अजय कुमार से जानते हैं कि तकिये को कितने दिनों में बदल देनी चाहिए।

तकिया कब बदल देना चाहिए?

pillow how often replace

एक्सपर्ट के अनुसार, एक अच्छे तकिये की लाइफ औसतन 18 से 24 महीने की होती है। सरल शब्दों में कहे तो आपको हर दो साल पर अपने बिस्तर के तकिये को बदल देनी चाहिए। ज्यादा दिनों तक एक ही तकिया इस्तेमाल करने से आपके गर्दन और पीठ में अकड़न आ सकती है। इसके अलावा, स्किन से संबंधित परेशानी भी हो सकती है।

इन संकेतों से पता करें तकिया बदलने का समय 

  • जब आपका तकिया फ्लैट या विकृत दिखाई देता है।
  • जब आपको गर्दन या पीठ में दर्द होता है, खासकर सुबह उठने पर।
  • अगर आपको सिरदर्द होता है।
  • अगर आपको एलर्जी या सांस लेने में तकलीफ होने लगे।
  • आपका तकिया 2 साल से अधिक पुराना हो जाए।

इसे भी पढ़ें- Pillow खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

तकिया को कैसे करें टेस्ट?

how often should change pillow cases

तकिया आपका इस्तेमाल करने लायक है या नहीं, इसका पता आप खुद भी एक साधारण सा टेस्ट करके लगा सकते हैं। इसके लिए तकिये के बीचों बीच से मोड़ें और 30 सेकेंड्स तक दबाकर फिर छोड़ दें। अगर तकिया दोबारा अपनी शेप नहीं लेता है, तो समझ लीजिए कि आपका खराब हो चुका है और आपको इसे बदल लेने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- इन तरीकों से कभी न धोएं तकिया वरना हो जाएंगे तुरंत खराब

तकिये की हाइजीन बरकरार रखने के लिए क्या करें?

  • अपने तकिये को हर हफ्ते धूप में जरूर सुखाएं।
  • तकिये को हर महीने वॉश करें।
  • तकिये को सही तरीके से सुखाएं।
  • अपने तकिए को नियमित रूप से बदलें।

इसे भी पढ़ें- ऐसे करें तकिए की सफाई, चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।