herzindagi
Pillow Washing hacks in hindi

Pillow Washing Tips:इन तरीकों से कभी न धोएं तकिया वरना हो जाएंगे तुरंत खराब

<strong>Washing Pillow Hacks:</strong> तकिए की सफाई करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी तकिए को धोते समय ये गलतियां करेंगी तो तकिया कुछ ही दिनों में खराब हो सकती है।&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 15:43 IST

तकिए को साफ रखने के लिए केवल कवर लगाना काफी नहीं होते है। इसकी सफाई करनी भी जरूरी होता है, लेकिन कई बार लोग इसे गलत तरह से धो देते हैं जिससे तकिए की क्वालिटी खराब होने लगती है। चलिए अब आपको बताते हैं कि तकिए को धोते समय आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। 

1)वॉशिंग मशीन में तकिए को साफ करते समय न करें ये काम 

mistakes to avoid while washing pillow

अगर आप वॉशिंग मशीन में तकिए की सफाई करती हैं तो आपको इसके साथ अन्य कपड़ों को वॉशिंग मशीन में साफ करने के लिए डालना चाहिए। इससे कपड़े की गंदगी या कलर पिलो पर भी लग सकता है। इसके अलावा तकिए की क्वालिटी भी खराब हो जाती है। इसलिए आप जब भी वॉशिंग मशीन में इसे धोएं तो केवल तकिए को ही अकेले साफ होने दें। ध्यान रखें कि साल में तकिए को आपको 4 से 5 बार से अधिक नहीं धोना चाहिए वरना यह जल्दी खराब हो सकती है। 

 इसे जरूर पढ़ें: डिटर्जेंट का इस्तेमाल सिर्फ कपड़े साफ करने में नहीं बल्कि इन कामों में भी कर सकते हैं

2)हाथ से तकिया धोते समय क्या ध्यान रखें 

अगर आप हाथ से तकिए को धोने जा रही हैं तो एक बड़े सिंक या बाथटब को गर्म पानी से भरे पिर इसमें डिटर्जेंट की कुछ बूंदें डालें। अब तकिए को पानी में डुबोकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर इसे हाथों से हल्का ही रगड़ें ताकि डिटर्जेंट इसमें रिस जाए। 10  से 15 मिनट के बाद, गर्म पानी से इसे धो लें और पानी को निचोड़ लें। इसके बाद इसे सूखने के लिए धूप में रख दें। ध्यान रखें कि अधिक रगड़ने से तकिए जल्दी खराब हो जाते हैं।

 इसे जरूर पढ़ें: सफेद कपड़ों को धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे खराब

3)स्पॉट क्लीनिंग करते समय न करें ये गलती 

अगर आप सिर्फ उस हिस्से को ही साफ कर रही हैं जहां पर दाग है तो तकिए पर अधिक क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इससे तकिए की क्वालिटी खराब हो जाती है और तकिए की रूई भी हल्की हो जाती है। 

इन बातों का ध्यान रखकर ही आपको तकिया साफ करनी चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।