herzindagi
image

यूरिन में नजर आने वाले ये संकेत नहीं हैं नॉर्मल! नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

क्या आप जानती हैं कि यूरिन के जरिए आप अपनी सेहत का हाल जान सकती हैं, यूरिन में नजर आने वाले कुछ संकेत चीख-चीखकर बताते हैं कि शरीर में कोई गड़बड़ी चल रही है, इन पर ध्यान दें। 
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 16:04 IST

पेशाब असल में हमारे शरीर में चल रही गड़बड़ियों का रिपोर्ट कार्ड है। यूरिन दिन में कितनी बार आ रहा है, इसका रंग और गंध कैसी है, यूरिन पास करते वक्त दर्द तो नहीं हो रहा है, इन सभी बातों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर आपको यूरिन पास करते वक्त तेज दर्द महसूस हो या यूरिन का रंग अचानक से बदल जाए, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें। यूरिन के जरिए कई बार हमें शरीर में पनप रही गंभीर बीमारियों का संकेत मिलता है। पेशाब से जुड़े किन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और पहली फुर्सत में डॉक्टर के पास जाना चाहिए, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। इस बारे में Dr. M. Gopichand,Sr. Consultant Urologist, Minimally Invasive Urologist Oncologist, Laser, Laparoscopic & Robotic Urologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad जानकारी दे रहे हैं।

यूरिन से जुड़े इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

urine colour symptoms

  • यूरिन के असामान्य रंग जैसे गहरा भूरा, लाल, गुलाबी, नारंगी, हरा या धुंधला, शरीर में पल रही गंभीर बीमारियों के शुरुआती वॉर्निंग साइन हो सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए, बहुत अधिक बिलीरुबिन या वायरल हेपेटाइटिस के कारण होने वाले सिरोसिस की वजह से गहरे भूरे रंग का क्लियर यूरिन आता है।
  • लाल या गुलाबी रंग का यूरिन, किडनी डैमेज, कई घातक बीमारियों या यूटीआई के कारण यूरिन में ब्लड आने का संकेत है।
  • दूधिया या धुंधला सा यूरिन अक्सर बीमारियों या बलगम, सफेद रक्त कोशिकाओं या क्रिस्टल की उपस्थिति का संकेत देता है।

यह है एक्सपर्ट की राय

Expert-Quote (5)

  • रंग के अलावा, यूरिन रिटेंशन, नोक्टुरिया (रात में पेशाब करने के लिए उठना) या बार-बार पेशाब आने की इच्छा, गुर्दे की पथरी, किसी इंफेक्शन या ब्लेडर कंट्रोल पर असर डालने वाले न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण हो सकती है।
  • यूरिन से जुड़े डिसऑर्डर, लिवर या किडनी से जुड़ी बीमारियों का संकेत दे सकते हैं।
  • अगर आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आए, तो इस पर ध्यान दें। डॉक्टर आपके लक्षणों को समझकर फिजिकल एग्जामिनेशन और कुछ टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या पेशाब में झाग आना नॉर्मल है? जानें क्या है डॉक्टर का कहना

painful urine infeaction

  • अगर आप यूरिन से जुड़े इन संकेतों को समय पर पहचान लें, तो आने वाले वक्त की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। समय रहते इन लक्षणों को पहचानने से इंफेक्शन, किडनी डैमेज और कैंसर से बचा जा सकता है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपको यूरिन के रंग या गंध में किसी तरह का बदलाव महसूस हो या यूरिन में खून आए, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

 

 

यह भी पढ़ें- पेशाब करते वक्त महसूस होती है जलन? असरदार है यह मसाला, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

 

अगर आपको पेशाब में ये संकेत नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
भूरे रंग का यूरिन आने के क्या कारण हैं?
गहरे पीले रंग का यूरिन डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है। वहीं, भूरे रंगे के यूरिन के पीछे कई दवाइयों का असर, लिवर और किडनी से जुड़ी बीमारी या यूटीआई हो सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।