herzindagi
coronavirus cleaning tips main

Expert Tips: COVID 19 के डर से खुद की सफाई का इस तरह रखें ख्‍याल

Covid 19 के डर से बचने के लिए खुद की सफाई का किस तरह ध्‍यान रखना है। आइए इस बारे में एक्‍सपर्ट से विस्‍तार में जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-27, 16:00 IST

हमें 100 से अधिक वर्षों में सबसे डरावनी महामारी का सामना करना पड़ा रहा है। जी हां हम कोरोनावायरस के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे महामारी घोषित कर दिया गया है और इस संकट से बचने के लिए व्यक्तिगत और स्थानीय स्वच्छता को बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। हाइजीन के तरीकों को अपनाने के लिए इसलिए बोला जा रहा है क्‍योंकि ये हमें Covid 19 से बचाएगा। साथ ही वायरस के कारण किसी को भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए घर के अंदर रहने की जरूरत होती है, इसलिए किसी को भी सेल्फकेयर पर ध्यान देना बेहत जरूरी है और यह हमें इस समय के दौरान सामान्य होने का एहसास दिलाता है। Covid 19 के डर से खुद की सफाई का किस तरह ध्‍यान रखना है, इस बारे में हमें इनतुर आयुर्वेद की अरोमाथेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट (संस्थापक) पूजा नागदेव बता रही हैं। 

बैक्‍टीरिया को फैलने से रोकने के लिए हर समय हाथों को साफ रखना जरूरी होता है। इसके लिए कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोएं। साबुन लगाते समय अपने हाथों को साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए गहरी सफाई बेहद जरूरी होती है। इसके अलावा कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना भी बेहद जरूरी होता है जैसे-

इसे जरूर पढ़ें: घर से बाहर निकलते और ऑफिस में रहते हुए ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स

coronavirus cleaning tips INSIDE

खुद की सफाई के टिप्‍स 

  • खाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्‍छे से धोना चाहिए।
  • दूध के पैकेट्स को उबालने से पहले धो लेना चाहिए।
  • खाना बनाने से पहले और बाद में हाथ अच्‍छे से धोएं।
  • खाना खाने से पहले और बाद में हाथों को अच्‍छे से धोएं।
  • शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ धोएं।
  • नहाने के दौरान एंटी-बैक्टीरियल घोल की कुछ बूंदें मिलाने की कोशिश करें।
  • अपने कपड़ों को एंटी-बैक्टीरियल घोल से धोएं।

coronavirus cleaning tips INSIDE

  • घर पर सतहों और वस्तुओं को बार-बार छुआ जाता है जैसे टेबल, डॉर्कबॉब्स, लाइट स्विच, मोबाइल फोन, शौचालय आदि को हर रोज एक एंटीबैक्‍टीरियल समाधान के साथ साफ किया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा खांसते या छींकते समय अपने चेहरे (विशेष रूप से मुंह के हिस्‍से) को मास्क या टिश्‍यु से ढकना याद रखें। इस्‍तेमाल के तुरंत बाद टिश्‍यु को डस्टबिन में फेंककर, अपने हाथों को अच्‍छे से धो लें।
  • आंखों, चेहरे, नाक, मुंह को अनचाहे हाथों से छूने से बचना चाहिए।
  • सामाजिक दूरी बनाए रखें, गले या हाथ मिलाने जैसे नज़दीकी संपर्कों से बचें।

वायरस को और फैलने से रोकने के लिए हमें साफ हाथों को बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि हाथ बैक्‍टीरिया के वाहक हैं। यह कहावत हमेशा याद रखें कि स्वच्छ हाथ अच्छे स्वास्थ्य के संरक्षक हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 5 भारतीय आदतें जिन्हें फॉलो कर पूरी दुनिया मिलकर कर रही है Coronavirus से लड़ाई

 

coronavirus cleaning tips INSIDE

 

इसके अलावा अच्‍छे रूटीन को फॉलो करते हुए, अपने रुटीन में जल्‍दी सोना और जल्‍दी उठना शामिल करें। नेचुरल चीजों का सेवन करना, चुस्ती और योग आदि को समग्र शरीर के लिए बहुत मददगार माना जाता है। साथ ही नींद बहुत जरूरी है और हमारे शरीर के उचित कामकाज में एक आदर्श भूमिका निभाती है। इसलिए रोजाना भरपूर नींद लें और ऐसे समय में तनाव होना बहुत सामान्य होता है इसलिए तनाव को दूर करने के लिए उपायों को अपनाएं। इन उपायों को अपनाकर आप भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरि‍जिंदगी से जुुुुुड़े रहें।      

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।