किचन में हर दिन इस्तेमाल होने वाली हल्दी आपकी खूबसूरती निखारने के साथ बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स भी देती है। अगर आप नियमित रूप से हल्दी का सेवन करें तो आप कई तरह की गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं, साथ ही अपनी प्रतिरोधक क्षमता को भी बनाए रख सकती हैं। आइए जानें हल्दी के इन फायदों के बारे में-
जलन से राहत पहुंचाने वाले तत्वों से युक्त हल्दी ऑस्टियोअर्थराइटिस और र्यूमेटाइड अर्थराइटिस के इलाज में बहुत कारगर है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर के फ्री रेडिकल्स को नष्ट कर देते हैं। जोड़ों के दर्द और जलन की समस्या में रोजाना हल्दी का सेवन करने से राहत महसूस होती है। हालांकि दर्द ज्यादा हो तो डॉक्टरी सलाह में देरी न करें।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में खाई जाती है राजस्थानी कच्ची हल्दी की सब्जी, जानिए इसकी आसान रेसिपी
रिसर्च में यह पाया गया है कि aromatic turmerone नामक तत्व दिमाग की स्टेम सेल्स को रिपेयर करता है। ये स्टेम सेल्स न्यूरोडीजनरेटिव बीमारियां जैसे कि स्ट्रोक और एल्जाइमर से रिकवरी में मदद करते हैं। अध्ययनों में यह भी कहा गया है कि curcumin तत्व एल्जाइमर के मरीजों की याद्दाश्त बेहतर बनाने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें: हल्दी का फंक्शन बन जाएगा और भी खास, अगर स्टेज को डेकोरेट करेंगी इस तरह
कच्ची हल्दी पेट की गड़बड़ियों में बहुत लाभकारी है। इसमें पाए जाने वाले तत्व gallbladder को bile produce करने के लिए stimulate करते हैं। साथ ही हल्दी जी मिचलाने और गैस की परेशानी दूर करने में भी बहुत फायदेमंद है।
अगर चोट लग जाए, शरीर का कोई हिस्सा झुलस जाए या किसी तरह का इन्फेक्शन हो तो हर दादी मां सबसे पहले हल्दी लगाने की सलाह देती है। हल्दी प्रभावित हिस्से पर लगाने से उसमें जल्द ही आराम हो जाता है। इसीलिए अगली बार इस तरह की परेशानी हो तो दवा खाने से पहले यह चमत्कारी spice आजमाकर देखें।
हल्दी में पाया जाने वाला curcumin तत्व कैंसर से लड़ने में कारगर माना जाता है। अगर हल्दी को काली मिर्च के साथ लिया जाए तो इसका प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: जानें, किन वजहों से होता है आपके कॉलरबोन में दर्द
हल्दी के तत्व curcumin में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिससे प्री-डायबिटिक लोगों पर टाइप 2 डायबिटीज का प्रभाव देर से होता है। यह इंसुलिन स्तर को भी बेहतर करता है और प्री-डायबिटीज मरीजों द्वारा ली जाने वाली दवाओं को भी असरदार बनाता है।
हल्दी का Lipopolysaccharide तत्व एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल होता है, जिससे हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहता है। अगर आप नियमित रूप से दूध में एक छोटी चम्मच हल्दी डालकर पिएं तो यह कई तरह की बीमारियों से आपको सुरक्षित रखता है।
हल्दी शरीर में महत्वपूर्ण एंजाइम्स को बढ़ाता है, जो हमारे blood को detox करते हैं। हल्दी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को नष्ट करती है, जिससे लीवर लंबे समय तक स्वस्थ रहता है। हल्दी लीवर को अच्छा बनाने के लिहाज से बहुत effective है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।