कोरोना वायरस के कारण लोग बहुत परेशानी में हैं और इस वक्त जो हालात हैं उससे लग रहा है कि सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही इसे तत्कालीन तौर पर फैलने से रोका जा सकता है। दुनिया भर के कई देशों में लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं और उसका कारण है कोरोना वायरस। इस दौरान हाईजीन को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। हाईजीन को लेकर कहा जा रहा है कि हमें एक दूसरे से ऐसी दूरी बनाकर रखनी है कि किसी दूसरे इंसान को गलती से भी न छुआ जाए। ऐसे में वो 5 भारतीय आदतें जिन्हें पूरी दुनिया फॉलो करना चाहती है वो ये रहीं।
1. बिना मुंह लगाए बोतल से पानी पीना-
कोरोना वायरस को लेकर की गई एक रिसर्च कहती है कि ये वायरस प्लास्टिक में 24 घंटे से भी ज्यादा समय रहता है। ऐसे में प्लास्टिक की बॉटल से मुंह लगाकर पानी पीना भी खतरनाक है और ये पानी किसी और को देना भी। इसलिए बिना मुंह लगाए प्लास्टिक की बॉटल से पानी पीना ही सही तरीका है ताकी इसे शेयर करना हो तो भी गड़बड़ न हो। पूरी दुनिया में ये तरीका फॉलो नहीं होता, लेकिन भारत में एक प्लास्टिक की बॉटल लोग कई दिनों तक चलाते हैं और बार-बार उसी में पानी भरते हैं। यहां बिना मुंह लगाए पानी पीने की आदत कई लोगों में है जो अब विदेशी भी फॉले कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- तैमूर से लेकर जीवा धोनी और ईरा खान तक, जानिए Coronavirus Quarantine में क्या कर रहे हैं स्टार किड्स
2. हैंडशेक की जगह नमस्ते करना-
ये आदत जो भारतीय परंपरा है उसे इस वक्त पूरी दुनिया फॉलो कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कुछ दिन पहले नमस्ते करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस तस्वीर के जरिए लोगों को कहा गया था कि लोग हैंडशेक नहीं बल्कि हाईजीनिक नमस्ते करें। भारत की ये आदत अब पूरी दुनिया फॉलो कर रही है।
3. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया-
भारत में हमेशा से अंतिम संस्कार के बाद उसमें शामिल होने वाले लोगों को नहाना पड़ता है। यहां ये नियम है कि अगर कोई किसी ऐसे घर से आ रहा है जहां हाल ही में अंतिम संस्कार हुआ हो तो उसे अपने घर में जाने से पहले नहाना पड़ता है। तब तक वो किसी चीज़ को छू नहीं सकता और कहीं बैठ भी नहीं सकता है।
ऐसे ही अगर किसी घर में किसी की मृत्यु हुई है तो उस घर को धोया जाता है। ये प्रक्रिया भारत के रीति-रिवाजों में शामिल है, लेकिन इस वक्त ये प्रक्रिया सबसे सही मानी जा सकती है। कोरोना वायरस जब हर जगह अपना कोहराम मचा रहा है तो इस तरह की आदतों से कई लोग अपनी हाईजीन सुधार सकते हैं। विदेशों में भी अब यही सलाह दी जा रही है कि अगर लोग ऐसी किसी जगह से वापस आएं तो वो नहा लें।
4. जूते उतारने के बाद हाथ-पैर धोना-
कई भारतीय घरों का ये रिवाज है कि घर से बाहर जाने वाले जूतों को बाहर ही रखा जाता है और अंदर आकर हाथ पैर धोए जाते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के माइक्रोबायोलॉजिस्ट चार्ल्स गेर्बा की स्टडी के अनुसार हमारे जूतों में बहुत सारा बैक्टीरिया होता है और ये हाथों और पैरों के जरिए पूरे घर में फैल सकता है। ऐसे में ये भारतीय आदत काफी किफायती समझ आती है।
अधिकतर गुरुद्वारों, मंदिरों में जूते उतारने के बाद पानी और साबुन से हाथ-पैर धोने की व्यवस्था भी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें- पीवी सिंधु, नुसरत जहान, कपिल शर्मा, बाहुबली प्रभास सहित कई सेलिब्रिटीज ने पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए पैसे
5. इम्यूनिटी बढ़ाने वाले भोजनों का इस्तेमाल-
अगर आप इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सुपर फूड्स पर रिसर्च करेंगे तो देखेंगे कि भारतीय कल्चर में बहुत सारे इम्यूनिटी बूस्टिंग स्वादिष्ट खाने हैं। इसी के साथ कई मसालों का भी इस्तेमाल होता है।
साथ ही, भारतीय सभ्यता में खाना भी पूरी तरह से पका कर खाया जाता है। कोरोना वायरस के प्रकोप के समय ये भी कहा जा रहा है कि आधा कच्चा खाना खाने से हमें नुकसान हो सकता है। अब पूरी दुनिया भारतीय खाने, मसालों को अपना रही है और भारत की पूरा खाना पकाकर खाने वाली आदत को भी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों