मानसून का सीजन कई मायनों में खास होता है। ये हमें तपती धूप से थोड़ा छुटकारा दिलाता है और साथ ही साथ मौसम को खुशगवार बनाता है, लेकिन मानसून के साथ ही आती हैं इस सीजन से जुड़ी कई सारी बीमारियां। अगर देखा जाए तो मानसून की बीमारियां हमें बहुत परेशान कर सकती हैं और कोरोना वायरस के दौर में तो ये और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं।
कॉमन कोल्ड जिसे फ्लू भी कहा जाता है वो मानसून में सबसे ज्यादा होता है और इतना ही नहीं डायरिया, पीलिया, हेपिटाइटिस A, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इन्फ्लूएंजा आदि रोग इस सीजन में बहुतायत में होते हैं। इनके कारण पेट और हाइजीन से जुड़ी समस्याएं यहां सबसे ज्यादा होती हैं।
ऐसे में हमने डायटीशियन और होलिस्टिक न्यूट्रिशनिस्ट और डाइट पोडियम की फाउंडर शिखा महाजन से बात की और ये जानने की कोशिश की कि आखिर कैसे मानसून की बीमारियों को कम किया जा सकता है। शिखा जी ने हमें कई तरह की बातें बताईं जो कॉमन कोल्ड जैसी समस्याओं को बहुत आसानी से आपसे दूर रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कैसा दूध पीना आपके लिए होगा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें किस बीमारी के लिए सही है कैसा दूध
सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि इस तरह की बीमारी में अगर घर का एक इंसान बीमार होता है तो पूरा घर बीमार हो सकता है। इससे पहले हमने आपको मानसून से जुड़ी पेट की बीमारियों के हल के बारे में बताया था और अब कामन फ्लू यानी सर्दी, खांसी और बुखार पर ही फोकस कर रहे हैं। जानिए शिखा महाजन द्वारा बताई गईं बातें-
शिखा जी के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या हाइजीन के कारण होती है। वायरल बीमारियां हाइजीन के कारण ही शुरू होती हैं और मानसून में ये काफी बढ़ जाती हैं। अगर आप मानसून के समय सही तरह से हाइजीन मेनटेन कर रहे हैं तो वायरल बीमारियां काफी कम हो जाएंगी।
जरूरत से ज्यादा बाहर का खाना अवॉइड करें। अनहाइजीनिक जगह का खाना न खाएं। मानसून सीजन में वायरल फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
मानसून सीजन में टेम्प्रेचर थोड़ा कम हो जाता है और उसके बाद कई लोग पानी पीना कम कर देते हैं, लेकिन इसके कारण वो डिहाइड्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में आप ये काम जरूर करें-
नींद न लेना कई लोगों की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक होता है। ये बीमारी का कारण भी बन सकता है। हेल्दी इम्यून सिस्टम के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूरी होती है।
इसे जरूर पढ़ें- दिल से जुड़ी 10 Common समस्याओं का हल एक्सपर्ट से जानें
ये टिप वैसे तो हाइजीन की है, लेकिन इसे हम कई बार भूल जाते हैं। आजकल कच्चे खाने का महत्व बढ़ता जा रहा है और लोगों को लगता है कि जो भी कच्चा और कम प्रोसेस्ड है वो अच्छा है, लेकिन यहां अपनी विवेकशीलता का ध्यान भी रखना चाहिए।
ये सारे टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं और ध्यान रहे कि आप जितना हो सके इन बीमारियों से बचने की कोशिश करें क्योंकि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।