अच्छा, अगर आपसे एक सवाल किया जाए कि क्या आपने कभी ऑयल पुलिंग करने की कोशिश की है? क्या आपको इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकारी है? अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे है कि आयुर्वेद, ऑयल पुलिंग के बारे में क्या कहता है, और इसके लिए किस ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए बोलता है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑयल पुलिंग करने के कई फायदे मानें जाते हैं। आयुर्वेद में भी इसका खूब जिक्र किया जाता है। दांतों, जीभ और मुंह के भीतरी हिस्से को हेल्दी रखने के लिए आज भी कई लोग ऑयल पुलिंग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज इस लेख में आयुर्वेद की डॉक्टर राधामोनी इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रही है, तो आइए जानते हैं।
डॉक्टर राधामोनी के अनुसार ऑयल पुलिंग के लिए नारियल का तेल एक बेस्ट तेल हो सकता है। इसके लिए पानी में मिक्स करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तेल से लगभग 10 से 20 मिनट तक ऑयल पुलिंग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप ब्रश करने से पहले भी कर सकते हैं।(पीले दांतों को ऐसे करें साफ)
नारियल के तेल से आप ऑयल पुलिंग सप्ताह में तीन से चार दिन सकते हैं। इससे जीभ और दांतों पर मौजूद कोटिंग आसानी से कम हो सकते हैं। ऐसे में इस टिप्स को आप भी फॉलो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: ये 5 आदतें बच्चों के मिल्क टीथ को कर सकती हैं खराब
नारियल तेल की तरह तिल का तेल भी ऑयल पुलिंग करने के लिए एक बेस्ट तेल हो सकता है। आप तेल में घी, शहद, मिल्क और पानी आदि चीजों को मिलाकर ऑयल पुलिंग कर सकते हैं। राधामोनी के अनुसार अगर दांतों में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो आपको ऑयल पुलिंग करने से बचाना चाहिए। खासकर जब जीभ पर सफ़ेद कोटिंग दिखे तो ऑयल पुलिंग करने से बचाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्याओं का 1 इलाज हो सकता है अजवाइन का पानी
ऑयल पुलिंग करने के एक नहीं बल्कि फायदे हैं। इससे दांत, जीभ और मुंह के भीतरी हिस्से भी हेल्दी रहते हैं। इससे गले की समस्या से भी राहत मिल सकती है। ऑयल पुलिंग करने से गम की समस्या भी दूर हो सकती है। इसके अलावा हर रोज ऑयल पुलिंग करने से भोजन का स्वाद बरक़रार रहता है। हालांकि, यह आप पर निर्भर करता है कि इन टिप्स को फॉलो करते हैं या नहीं करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।