पीले दांतों को '5 मिनट' में मोतियों जैसा सफेद बना देता है ये उपाय, 1 बार जरूर आजमाएं

पीले दांतों के कारण किसी के भी सामने मुस्‍कुराने से कतराती हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप 5 मिनट में दांतों का पीलापन दूर कर सकती हैं।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-13, 14:36 IST
yellow and white teeth main

हमारे चेहरे की सुंदरता में अच्‍छी मुस्‍कान और अच्‍छी मुस्‍कान में दांतों का अहम रोल होता है। जिन महिलाओं के दांत पीले होते हैं, उनकी खूबसूरती दांतों की वजह से खराब हो जाती है। दांतों में पीलापन हमारे चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। जी हां दांत केवल खाना चबाने के लिए ही नहीं खूबसूरती बढ़ाने में भी हेल्‍प करते हैं लेकिन दांतों का पीलापन मुस्कराते हुए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। ऐसे में आप दांतों के पीलापन से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन इसका उतना असर नहीं होता है जितना की होना चाहिए। साथ ही केमिकल युक्‍त चीजों का साइड इफेक्‍ट भी झेलना पड़ता है।

गलत खान-पीन की वजह से भी दांतों में पीलापन आता है। फास्ट फूड, मीठा हमारे दांतों पर चिपक जाता हैं जो दांतों को पीला बनाता है| अगर दांत का रंग पीला हो जाये तो आप किसी के भी सामने खुल के मुस्कुराने से कतराती है और आपको शर्मिंदगी महसूस होती है। पानी में मौजूद केमिकल्स, स्‍मोकिंग और कलर्ड फूड्स के ज्यादा इस्तेमाल से दांतों में पीलापन आ जाता है। हालांकि दांतों को साफ करने के लिए बाजार में तरह तरह के व्हाइटनिंग प्रोडक्ट्स भी मिलते है जो ये दावा करते है कि इसके इस्तेमाल से आपके दांत बिलकुल सफेद हो जायेंगे। लेकिन ये प्रॉडक्ट्स काफी महंगे भी होते है और उनमें मौजूद केमिकल्स से मसूड़ों को नुकसान भी पहुचता है।

Read more: अगर चाहती हैं कि आपके दांत मजबूत रहें तो गलती से भी ना खाएं ये 5 फूड

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के टूथपेस्ट बदल कर थक चुकी हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसे इस्तेमाल करने से 5 मिनट में ही आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा और आपके दांतों को मोतियों की तरह चमका देगा। तो चलिए जानते हैं इस आसान से उपाय के बारे में।

yellow and white teeth inside

दांतों के लिए एल्‍यूमिनियम फॉयल

अगर हम आपसे कहें कि एल्यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल सिर्फ खाना गर्म रखने के लिए ही नहीं, बल्कि दांतों को चमकाने के काम भी आ सकता है तो आप शायद आपको यकीन नही होगा। लेकिन ये पूरी तरह सच है। चलिए आज हम आपको एल्यूमिनियम फॉयल का एक ऐसा ही मजेदार इस्‍तेमाल बताते हैं। इसके लिए बस आपको एल्यूमिनियम फॉयल, बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट तैयार रखना होगा। यह दांतों का पीलापन दूर करने में बहुत मददगार होता है।

aluminium foil health inside

दांतों का पीलापन दूर करने के उपाय

  • इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोड़ा और टूथपेस्ट लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब फॉयल पेपर पर बेकिंग सोड़ा और टूथपेस्ट का पेस्ट लगाएं और अपने दांतो को ठीक ढंग से फॉयल से कवर कर लें।
  • एल्यूमिनियम फॉयल इतना लें कि यह आराम से आपके दांतों पर फिट हो जाएं।
  • इसे थोड़ी देर अपने दांतो पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। इससे आप आसानी से पीले दांत से निजात मिल जाएगा।
  • लेकिन ध्‍यान रहें कि आप इससे ज्यादा इस्‍तेमाल से बचें क्‍योंकि इससे आपके दांतों के इनेमल्स को नुक्सान हो सकता है।

Read more : केवल 1 नींबू से पाएं 2 मिनट में सुंदर और सफेद दांत

यह उपाय एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की चाय, कॉफी या फिर वाइन पीने के बाद ब्रश जरुर करें। और 2-3 महीने के बाद अपने ब्रश को बदलते रहे नहीं तो आपके मुंह में अधिक बैक्टीरिया पनपने लगेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP