हमारे चेहरे की सुंदरता में अच्छी मुस्कान और अच्छी मुस्कान में दांतों का अहम रोल होता है। जिन महिलाओं के दांत पीले होते हैं, उनकी खूबसूरती दांतों की वजह से खराब हो जाती है। दांतों में पीलापन हमारे चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। जी हां दांत केवल खाना चबाने के लिए ही नहीं खूबसूरती बढ़ाने में भी हेल्प करते हैं लेकिन दांतों का पीलापन मुस्कराते हुए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। ऐसे में आप दांतों के पीलापन से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन इसका उतना असर नहीं होता है जितना की होना चाहिए। साथ ही केमिकल युक्त चीजों का साइड इफेक्ट भी झेलना पड़ता है।
गलत खान-पीन की वजह से भी दांतों में पीलापन आता है। फास्ट फूड, मीठा हमारे दांतों पर चिपक जाता हैं जो दांतों को पीला बनाता है| अगर दांत का रंग पीला हो जाये तो आप किसी के भी सामने खुल के मुस्कुराने से कतराती है और आपको शर्मिंदगी महसूस होती है। पानी में मौजूद केमिकल्स, स्मोकिंग और कलर्ड फूड्स के ज्यादा इस्तेमाल से दांतों में पीलापन आ जाता है। हालांकि दांतों को साफ करने के लिए बाजार में तरह तरह के व्हाइटनिंग प्रोडक्ट्स भी मिलते है जो ये दावा करते है कि इसके इस्तेमाल से आपके दांत बिलकुल सफेद हो जायेंगे। लेकिन ये प्रॉडक्ट्स काफी महंगे भी होते है और उनमें मौजूद केमिकल्स से मसूड़ों को नुकसान भी पहुचता है।
Read more: अगर चाहती हैं कि आपके दांत मजबूत रहें तो गलती से भी ना खाएं ये 5 फूड
अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के टूथपेस्ट बदल कर थक चुकी हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसे इस्तेमाल करने से 5 मिनट में ही आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा और आपके दांतों को मोतियों की तरह चमका देगा। तो चलिए जानते हैं इस आसान से उपाय के बारे में।
अगर हम आपसे कहें कि एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ खाना गर्म रखने के लिए ही नहीं, बल्कि दांतों को चमकाने के काम भी आ सकता है तो आप शायद आपको यकीन नही होगा। लेकिन ये पूरी तरह सच है। चलिए आज हम आपको एल्यूमिनियम फॉयल का एक ऐसा ही मजेदार इस्तेमाल बताते हैं। इसके लिए बस आपको एल्यूमिनियम फॉयल, बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट तैयार रखना होगा। यह दांतों का पीलापन दूर करने में बहुत मददगार होता है।
Read more : केवल 1 नींबू से पाएं 2 मिनट में सुंदर और सफेद दांत
यह उपाय एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की चाय, कॉफी या फिर वाइन पीने के बाद ब्रश जरुर करें। और 2-3 महीने के बाद अपने ब्रश को बदलते रहे नहीं तो आपके मुंह में अधिक बैक्टीरिया पनपने लगेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।