herzindagi
ajwain water women health main

Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्‍याओं का 1 इलाज हो सकता है अजवाइन का पानी

रोजाना अजवाइन का पानी पीने से महिलाओं की 7 समस्‍याएं 1 साथ कम हो सकती हैं, आइए इस बारे में एक्‍सपर्ट से विस्‍तार में जानें।
Editorial
Updated:- 2021-10-05, 18:39 IST

अजवाइन की प्रशंसा में आयुर्वेद में कहा गया है-“एका यमानी शतमन्न पाचिका” अर्थात अजवाइन में 100 प्रकार के अन्न पचाने की ताकत होती है। इससे हमें पता चलता है कि अजवाइन पाचन क्रिया से संबंधित सभी रोगों में फायदा करता है।

जी हां अजवाइन आपकी किचन में मौजूद छोटा सा मसाला है, जिसका इस्‍तेमाल अक्‍सर हम सब्‍जी का बादीपन दूर करने के लिए करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि अजवाइन औषधीय गुणों का भंडार है तभी तो किचन के साथ-साथ आयुर्वेद में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। अजवाइन से ना सिर्फ खाने का टेस्ट बढ़ता है, बल्कि इससे पेट से जुड़ी बीमारि‍यां भी दूर हो जाती हैं।

ajwain water benefits

इसे जरूर पढ़ें:अजवायन को इस तरीके से लेने से 1 हफ्ते में गिरने लगेगा वजन

एक्‍सपर्ट आयुर्वेद फिजिशियन डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी का कहना हैं कि ''अजवाइन की तरह ही अगर इसका पानी रोज सुबह खाली पेट पि‍या जाए, तो यह पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है।''

''अजवाइन में डाइटरी फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्, प्रोटीन और कई तरह के मिनरल्स जैसे –फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और निकोटिनिक एसिड आदि पाए जाते हैं। इसके अलावा, अजवाइन में थाईमोल होता है जो इसे एक अलग स्वाद और महक प्रदान करता है।''

''आयुर्वेद के अनुसार, जिन महिलाओं को वात और कफ से जुड़ी समस्याएं होती हैं उन महिलाओं के लिए अजवाइन के पानी का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है।'' आइए डॉक्‍टर अबरार मुल्‍तानी से इसके फायदों के बारे में जानें। लेकिन सबसे पहले अजवाइन के पानी को बनाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।

weight loss ajwain water inside

अजवाइन का पानी बनाने का तरीका

अजवाइन का पानी बनाने के लिए आप 1 चम्‍मच अजवाइन को 1 गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें। फिर अगली सुबह इस पानी को उबालकर छान लें। इस पानी को ठंडा कर लें और खाली पेट सुबह-सुबह इसका सेवन करें।

अजवाइन का सेवन फायदेमंद है और इसका पानी पीने से काफी हेल्‍थ संबंधी परेशानियां दूर होती है। खाने का स्वाद बढ़ाने या कफ, सर्दी, पेट दर्द जैसी समस्याओं में हम घरेलू उपचार में अजवाइन का उपयोग करते हैं। अजवाइन में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह प्राचीन औषधी बहुत ही गुणकारी है।

महिलाओं के लिए अजवाइन के पानी के फायदे

  • यह पेट के दर्द का एक बेहतरीन इलाज है। रोजाना इसे पीने से पेट दर्द से राहत मिलती है।
  • गैस की समस्या इस पानी को पीने से ठीक होती है। अगर आपको गैस की समस्‍या रहती हैं तो यह पानी आपके लिए रामबाण है। इसे पीने से गैस की समस्‍या ठीक होती है।
  • इसे लेने से पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं ठीक होती है।

periods pain problem inside

  • इसे पीने से यूरिन इंफेक्शन से ठीक होता है। अक्‍सर महिलाएं यूरिन इंफेक्‍शन से परेशान रहती हैं। अजवाइन का पानी पीने से इस समस्‍या से निजात पाई जा सकती हैं।
  • गले की समस्या और मुंह की बदबू इसे लेने से ठीक हो जाती है। जी हां, गलत खान-पान की वजह से कई बार गले में दर्द और मुंह से बदबू आने लगती है। लेकिन अजवाइन का पानी पीने से मुंह से बदबू ठीक हो जाती है।
  • मेटाबोलिज्म बढ़ाने के कारण यह मोटापा कम करता है। आजकल ज्‍यादातर महिलाएं मोटापे से परेशान है और वेट कम करने के लिए कई तरीके अपनाती है। लेकिन खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से वजन तेजी से कम किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:रोजाना सिर्फ '1 चम्‍मच' जीरा खाएं और तेजी से अपना वजन घटाएं

तो देर किस बात की आप भी अपने रूटीन में अजवाइन के पानी को शामिल करें और इन 7 तरह की समस्‍याओं को 1 साथ आसानी से कुछ हद तक कम करें। हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे, हालांकि ये नुस्‍खे नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इन्‍हें इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

All Image Courtesy: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।