herzindagi
social egg freezing MAIN

ज्‍यादा उम्र में मां बनने की इच्‍छुक महिलाओं के लिए बेस्‍ट है सोशल एग फ्रीजिंग

फर्टिलिटी को बनाए रखने और प्रेग्‍नेंसी में देरी की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए सोशल एग फ्रीजिंग एक अच्‍छा विकल्प है।
Editorial
Updated:- 2020-06-04, 21:02 IST

सोशल एग फ्रीजिंग उन महिलाओं के लिए एक अच्‍छा विकल्प है, जो अपनी फर्टिलिटी को बनाए रखने और प्रेग्‍नेंसी में देरी की इच्छा रखती हैं। पिछले कुछ वर्षों में, एग फ्रीजिंग तकनीक में पर्याप्त प्रगति हुई है। नतीजतन, एग फ्रीजिंग को अब एक्‍सपेरिमेंटल नहीं माना जाता है और इस प्रोसेस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है और लोगों का ध्यान जाने लगा है।

सोशल एग फ्रीजिंग क्या है?

  • जब फर्टिलिटी में उम्र से संबंधित गिरावट की बात आती है, तो सबसे महत्वपूर्ण कारक एग की संख्या और गुणवत्ता है, जो एक महिला उत्पादन कर सकती है।
  • सोशल एग फ्रीजिंग आमतौर पर 35 साल से कम उम्र की एक हेल्‍दी, उर्वर महिला के एग्‍स को स्टोर करने की एक प्रक्रिया है, जिसका इस्‍तेमाल बाद में किया जा सकता है। 
  • इसके जरिए महिला बाद में प्रेग्नेंसी का विकल्प अपना सकती है और अपनी यंग एज के समय के एग्स का इस्तेमाल कर सकती है। एग्‍स उसके अपने हैं इसलिए, जेनेटिक लिंक को बनाए रखा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या है IVF प्रोसेस का जरूरी हिस्सा Embryo Cryopreservation, ट्रीटमेंट लेने से पहले जान लें ये बातें

 

social egg freezing INSIDE

एग फ्रीजिंग क्यों किया जाता है?

एक महिला कई कारणों से एग फ्रीजिंग का विकल्‍प चुनती हैं, जैसा: 

  • यह उन महिलाओं के लिए एक अच्‍छा विकल्प है जो पर्सनल कारणों से प्रेग्‍नेंसी में देरी करना चाहती हैं। जब इसे अकेले किया जाता है, तो इसे सोशल एग फ्रीजिंग कहा जाता है। 
  • कैंसर के मामले में, प्रेग्‍नेंसी में तब तक देरी करनी पड़ सकती है, जब तक कि स्थिति स्थिर और इलाज न हो जाए। इसके अलावा, कैंसर के ट्रीटमेंट से फर्टिलिटी में कमी आ सकती है। एग्‍स को फ्रीज करके बाद में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 
  • आईवीएफ के दौरान, कुछ लोग धार्मिक या नैतिक कारणों से एग फ्रीजिंग या एम्ब्रियो फ्रीजिंग करना पसंद करते हैं।

एग फ्रीजिंग का प्रोसेस

  • ओवरी को कई अण्डों के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने के लिए फर्टिलिटी दवाओं और हार्मोन इंजेक्शन का इस्‍तेमाल किया जाता है। 
  • अंडों को फिर से हार्वेस्ट किया जाता है और ओवरी से निकाल दिया जाता है। (ओवम पिक अप या ओओसीट रिट्रीवल) 
  • ये बाद में इस्‍तेमाल करने के लिए अनफर्टिलाइज्ड फ्रीज और स्‍टोर किए जाते हैं। एम्ब्रियो क्रायोप्रेज़र्वेशन के विपरीत, एग फ्रीजिंग के लिए स्‍पर्म की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि एग फ्रीजिंग होने से पहले फर्टिलाइज्ड नहीं होते हैं। 
  • फ्रोजन एग्‍स को बाद में लैब में स्‍पर्म के साथ जोड़कर पिघलाया जाता है, और सहायक रिप्रोडक्शन या आईवीएफ संबंधित तकनीकों द्वारा यूट्रस में स्थानांतरित किया जाता है।

कितने एग्‍स फ्रीज होने चाहिए?

कम से कम एक बच्‍चे के लिए फ्रीज किए हुए ओसाइट्स की संख्या को इन कारकों की वजह से निर्धारित करना चुनौतीपूर्ण होता है:

  • मैटर्नल उम्र और हेल्‍थ 
  • ओवरियन रिजर्व
  • रिप्रोडक्टिव गोल्‍स 
  • पैटर्नल हेल्‍थ 

कई क्लीनिक लगभग 20 अंडे की बैंकिंग की सलाह देते हैं, ताकि ज्‍यादातर महिलाएं एक से अधिक बार इस प्रोसेस से गुजर सकें।

 

 

एग फ्रीजिंग के जोखिम क्या हैं?

ओवरी हाइपरस्टीमुलेशन सिंड्रोम से जुड़े चिकित्सा जोखिम इस प्रकार है: 

  • हल्के से मध्यम स्थिति में थकान, मितली, सिरदर्द, पेट में दर्द, ब्रेस्‍ट में दर्द हो सकता है।
  • दुर्लभ गंभीर मामलों में, इसके कारण ब्‍लड क्‍लॉट, पेट में दर्द, उल्टी होती है और हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता रहती है। यह दुर्लभ है और 1% से भी कम चक्रों में होता है। 

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि फ्रोजन एग्‍स प्रेग्‍नेंसी को जन्म देंगे: 

  • सभी एग्‍स विगलन प्रक्रिया से बच नहीं सकते हैं। 
  • कुछ एग्‍स फर्टिलाइज्ड नहीं होते हैं। 
  • कुछ एग्‍स असामान्य रूप से फर्टिलाइज्ड होते हैं।

भावनात्मक जोखिम, चूंकि एग फ्रीजिंग भविष्य में प्रेग्‍नेंसी के लिए आशा प्रदान करता है, लेकिन सफल प्रेग्‍नेंसी की कोई गारंटी नहीं है।

एग फ्रीजिंग के परिणामस्‍वरूप शिशुओं में जन्‍म दोष देखे जा सकते हैं, रिसर्च ने इस पद्धति के उपयोग पर बहुत जोर नहीं दिया है और यह सिर्फ फ्रेश एग्‍स या एम्‍ब्रिोज पर ही काम करता है। हालांकि, एग फ्रीजिंग की सुरक्षा पर अधिक शोध की आवश्यकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या है एनोवुलेटरी इन्फर्टिलिटी? जानें इससे जुड़े यह जरूरी तथ्‍य

 

निष्कर्ष

टेक्नोलॉजी की प्रगति के साथ, सोशल एग फ्रीजिंग महिलाओं को भविष्य में अपने स्वयं के अंडे को स्‍टोर करके प्रेग्‍नेंसी में देरी करने का अवसर देता है। हालांकि यह पर्सनल निर्णय है, लेकिन इस पर पूरी तरह से चर्चा करने और डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता होती है। डॉक्‍टर आपकी जरूरतों और प्रजनन इतिहास के आधार पर फर्टिलिटी के सही तरीकों पर बैलेंस मार्गदर्शन दे सकता है।

डॉक्‍टर परीक्षित टैंक (एमडी डीएनबी एफसीपीएस डीजीओ डीएफपी एफआइसीओजी एफआरसीओजी) का एक्‍सपर्ट सलाह के लिए विशेष धन्यवाद।

डॉक्‍टर परीक्षित टैंक

एमडी डीएनबी एफसीपीएस डीजीओ डीएफपी एफआइसीओजी एफआरसीओजी

संयुक्त कोषाध्यक्ष, FOGSI

कंसल्टेंट, अश्विनी मैटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पिटल, सेंटर फॉर एंडोस्कोपी एंड असिस्टेड रिप्रोडक्शन

Reference

https://my.clevelandclinic.org/health/treatments/15464-embryo-cryopreservation/recovery-and-outlook

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4467930/

Written - पारोमिता रॉय सरकार 

16 मई 2020

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।